दुनिया का सबसे अमीर आदमी मीटिंग में पहुंचा पायजामा डाल, बताई ये वजह

Edited By Tanuja,Updated: 15 Sep, 2018 06:26 PM

amazon ceo jeff bezos wears pajamas to board meeting

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस बोर्ड मीटिंग के दौरान पायजामा पहन कर पहुंचे तो उनको इस हाल में देखकर हर कोई हैरान रह गया। मीटिंग में वो नीला पायजामा पहनकर शामिल हुए...

वॉशिंगटनः दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस बोर्ड मीटिंग के दौरान पायजामा पहन कर पहुंचे तो उनको इस हाल में देखकर हर कोई हैरान रह गया। मीटिंग में वो नीला पायजामा पहनकर शामिल हुए। जेफ ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। अक्सर मीटिंग में लोग सूट पहनकर जाते हैं। सूट को मीटिंग का ड्रेस कोड भी माना जाता है, लेकिन जेफ पायजामे में पहुंचे और बताया कि उन्होंने कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के मकसद से ऐसा किया था। 
PunjabKesari
उन्होंने इंस्टाग्राम पर तीन फोटो पोस्ट की, जिनमें वो नीले पायजामे-शर्ट में दिख रहे हैं और बेडरूम स्लीपर्स पहने हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि मीटिंग में सभी फॉर्मल्स पहने बैठे हैं। बेजोस ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- "मैं एमेजॉन बोर्ड मीटिंग में पायजामा क्यों पहना था? सितंबर चाइल्डहुड कैंसर जागरूकता का महीना है और हर साल Amazon अमरीकी चाइल्डहुड कैंसर ऑर्गनाइजेशन के साथ मिलकर जागरूकता फैलाता है।"
PunjabKesari
अमरीका में 4 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों की मौत की दूसरी सबसे बड़ी वजह चाइल्हुड कैंसर है। दुनियाभर में अमेजॉन के लोगों ने कार्यस्थल पर पायजामा पहनकर पीड़ितों के प्रति समर्थन जाहिर किया है। एक और तरीके 'गो गोल्ड बॉक्सों' के जरिए हम जागरूकता फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं अमेजॉन बोर्ड मीटिंग में इतना कम्फर्टेबल कभी नहीं रहा। लोग उनके इस कदम की काफी सराहना कर रहे हैं।  
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!