अंतरिक्ष में चीन की चुनौतियों से निपटने के लिये अमेरिका ने उठाया बड़ा कदम

Edited By vasudha,Updated: 29 Mar, 2019 02:26 PM

america big step to tackle china challenges in space

अमेरिका के पांच शक्तिशाली सांसदों के द्विदलीय समूह ने अंतरिक्ष में देश के नेतृत्व को मजबूत करने के मकसद से एक विधेयक पेश किया है। समूह की दलील है कि यह विधेयक चीन के आक्रामक और खतरनाक मंसूबों के लिहाज से बेहद जरूरी है...

वाशिंगटन: अमेरिका के पांच शक्तिशाली सांसदों के द्विदलीय समूह ने अंतरिक्ष में देश के नेतृत्व को मजबूत करने के मकसद से एक विधेयक पेश किया है। समूह की दलील है कि यह विधेयक चीन के आक्रामक और खतरनाक मंसूबों के लिहाज से बेहद जरूरी है। 

‘द स्पेस फ्रंटियर एक्ट’ नामक इस विधेयक को वीरवार को पेश किया गया। इसके जरिये 2030 तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के अभियानों को जारी रखने के लिये फंड सुरक्षित किया जाएगा।  विधेयक को पेश करने वाले सीनेटरों में शामिल और विमानन एवं अंतरिक्ष उपसमिति के अध्यक्ष टेड क्रूज ने कहा कि यह प्रस्ताव अमेरिका को चीन के खिलाफ पृथ्वी की निचली कक्षा में देश की प्रतिस्पर्धा में बढ़त हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ाता है। 

यह विधेयक देश के प्रक्षेपण एवं पुन: प्रवेश नियमों के आधुनिकीकरण के लिए महत्वपूर्ण सुधार करेगा। टेड क्रूज के अलावा सीनेटर क्रिस्टेन सिनेमा, रोजर विकर, एड मार्के और गैरी पीटर्स भी इस समूह के सदस्य हैं।      
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!