अमरीका पुलिस अधिकारियों के कारण है सुरक्षित : आेबामा

Edited By ,Updated: 28 Oct, 2015 03:54 PM

america is safer because of the police officers obama

अमरीकी राष्ट्रपति बराक आेबामा ने कहा है कि पुलिस अधिकारियों की वजह से अमरीका सुरक्षित है और कानून प्रवर्तन अधिकारी समाज और आपराधिक न्याय तंत्र की नाकामियों के कारण कभी कभार ...

वाशिंगटन :अमरीकी राष्ट्रपति बराक आेबामा ने कहा है कि पुलिस अधिकारियों की वजह से अमरीका सुरक्षित है और कानून प्रवर्तन अधिकारी समाज और आपराधिक न्याय तंत्र की नाकामियों के कारण कभी कभार ‘बलि का बकरा’ बन जाते हैं।  आेबामा ने शिकागो में पुलिस प्रमुखों के अंतरराष्ट्रीय एसोसिएशन (आईएसीपी) को अपने संबोधन में कहा, ‘‘कभी कभार हमारे सामाजिक और आपराधिक न्याय तंत्र की नाकामियों के कारण कानून प्रवर्तन बलि का बकरा बन जाता है।’’ उन्होंने कहा कि दिक्कतें दूर करने के लिए हम सिर्फ आपसे उम्मीद नहीं लगा सकते बल्कि हमें भी इसकी जिम्मेदारी उठानी होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘आपके प्रयासों के कारण देश सुरक्षित है।आंकड़ों को देखिए।अमरीका में पिछले 20 साल में पुलिस ने हिंसक अपराध दर कम करने में मदद की और हत्या की दर तकरीबन आधी हो गई। यह एक अद्भुत आंकड़ा है।’’आेबामा ने कहा कि पुलिस अधिकारियों और अल्पसंख्यक समुदायों के बीच परंपरागत गलतफहमी एक रात में नहीं होती है।उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह एक रात में नहीं होने जा रही है। विशेष तौर पर इन समुदायों में ज्यादा अपराध होते हैं इसलिए इससे निपटना कठिन है। यानि इसके मायने हैं कि पुलिस को उनके साथ दूसरों की तुलना में ज्यादा संवाद करना पड़ता है।’’ 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!