अमरीका, पाकिस्तान ने जताया द्विपक्षीय संबंधों को बहाल करने का संकल्प

Edited By Isha,Updated: 01 Aug, 2018 01:48 PM

america pakistan resolved to restore bilateral relations

अमरीका और पाकिस्तान द्विपक्षीय संबंधों को बहाल करने को लेकर सहमत हुए हैं। अमरीका के रक्षा मंत्री जेम्स मैट्टिस और वाशिंगटन में इस्लामाबाद के राजदूत अली जहांगीर के बीच बैठक

वाशिंगटन/इस्लामाबादः अमरीका और पाकिस्तान द्विपक्षीय संबंधों को बहाल करने को लेकर सहमत हुए हैं। अमरीका के रक्षा मंत्री जेम्स मैट्टिस और वाशिंगटन में इस्लामाबाद के राजदूत अली जहांगीर के बीच बैठक में इस बाबत संकल्प जाहिर किया गया।  पाकिस्तान के ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक मैट्टिस और जहांगीर ने अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन में मुलाकात की। बैठक में दोनों ने उनके देशों के बीच के संबंधों और दक्षिण एशिया की क्षेत्रीय सुरक्षा के बारे में चर्चा की।

पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए आम चुनावों के बाद यह बैठक हुई। इन चुनावों में क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) संसद में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल जनवरी में इस्लामाबाद पर वाशिंगटन को सहयोग नहीं देने, ‘झूठ बोलने और धोखा देने’ एवं आतंकियों को ‘पनाहगाह’ उपलब्ध कराने का आरोप लगाया था। इसके बाद पाकिस्तान और अमेरिका के संबंध तनावपूर्ण हो गए थे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!