दुनिया को धमकाने के लिए चीन ने दिखाई अपनी ताकत, अमेरिका ने दिया शानदार जवाब

Edited By vasudha,Updated: 06 Jul, 2020 11:06 AM

america responded to china threat

चीन की बढ़ती दादागिरी को देखते हुए कई देशों ने अपनी कमर कस ली है। पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद और तनाव को देखते हुए अमेरिका ने भी ड्रैगन के खिलाफ कड़ा रूख अपना लिया है। इसी का नतीजा है कि साउथ चाइना सी में सेना ने...

इंटरनेशनल डेस्क: चीन की बढ़ती दादागिरी को देखते हुए कई देशों ने अपनी कमर कस ली है। पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद और तनाव को देखते हुए अमेरिका ने भी ड्रैगन के खिलाफ कड़ा रूख अपना लिया है। इसी का नतीजा है कि साउथ चाइना सी में सेना ने युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है। हालांकि सैन्य-गतिविधि से बौखलाए चीन ने अमेरिका को आंख दिखाने की कोशिश की जो उसी पर उलटी पड़ गई। 

PunjabKesari

 

चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स ने अमेरिका को धमकी देते हुए लिखा कि चीन की सेना की किलर मिसाइलें डोंगफेंग-21 और डोंगफेंग-25 अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर को तबाह कर सकती हैं। ग्‍लोबल टाइम्‍स ने लिखा कि दक्षिण चीन सागर में तैनात अमेरिका के विमानवाहक पोत चीनी सेना की जद में हैं। चीनी सेना इन्‍हें बर्बाद कर सकती है। हालांकि अमेरिकी नौसेना ने चीन की इस धमकी के खूब मजे लिए। 

PunjabKesari

अमेरिकी नौसेना के चीफ ऑफ इनफॉर्मेशन ने ट्वीट कर लिखा कि इस सब के बावजूद भी हमारे दो एयरक्राफ्ट कैरियर साउथ चाइना सी के अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में गश्त कर रहे हैं। यूएस नेवी मजे लेते हुए लिखा कि यूएसएस निमित्ज और यूएसएस रोनाल्ड रीगन हमारे विवेक से भयभीत नहीं हैं। 

PunjabKesari

दरअसल हा ही में साउथ चाइना सी में चीन ने अपनी सेना के साथ महाभ्यास किया था, इसके जवाब में सुपर पावर अमेरिका ने भी अपनी नौसेना के साथ इस विवादित इलाके में गहन युद्धाभ्‍यास की शुरुआत कर दी। यूएस नेवी के ने परमाणु ऊर्जा से चलने वाले दो एयरक्राफ्ट कैरियर भी दक्षिण चीन सागर में तैनात कर दिये गये है, जिससे बौखलाए चीन ने अपनी मिसाइलों के इस्तेमाल की धमकी दे डाली। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!