एमनेस्‍टी ने दी पाक को चेतावनी, कहा- हो रही गलत कार्रवाइयों को जल्‍द करें खत्‍म

Edited By Isha,Updated: 15 Jun, 2018 02:25 PM

amnesty warns pakistan ending the wrong actions happening soon

समय-समय पर मानवाधिकार संस्‍था एमनेस्‍टी इंटरनेशनल की ओर से पाकिस्‍तान को चेतावनी दी जाती रही है। संस्था द्वारा एक बार फिर पाकिस्तान को सावधान करते हुए कहा गया है कि दश में

इंंटरनैशनल डेस्कः  समय-समय पर मानवाधिकार संस्‍था एमनेस्‍टी इंटरनेशनल की ओर से पाकिस्‍तान को चेतावनी दी जाती रही है। संस्था द्वारा एक बार फिर पाकिस्तान को सावधान करते हुए कहा गया है कि दश में हो रहे गलत कार्रवाइयों को जल्‍द से जल्‍द खत्‍म करे। एमनेस्‍टी ने अगले माह होने वाले पाक चुनाव को देखते हुए देश में मानवधिकार कार्यकर्ताओं, पत्रकारों व सिविल सोसायटी के सदस्‍यों पर हो रहे हमलों को लेकर चेतावनी दी है।

एमनेस्‍टी का कहना है कि इस्‍लामाबाद के अधिकारियों को ऐसे मामलों के प्रति गंभीर हो इसका खात्‍मा करना होगा। एमनेस्‍टी इंटरनेशनल ने कहा कि पाकिस्‍तान में जारी मनमाने तौर पर गिरफ्तारी, जबरन गुमशुदगी, अभिव्‍यक्‍ति की स्‍वतंत्रता पर हमले से यह भयभीत है और इसलिए पाकिस्‍तान को इसे जल्‍द से जल्‍द खत्‍म करना चाहिए। एमनेस्‍टी इंटरनेशनल में साउथ एशिया के उपनिदेशक दिनुशिका दिस्‍सानायके ने कहा, ‘पाकिस्‍तान में मूल स्‍वतंत्रता पर लगातार हमले होते हैं।‘ एमनेस्‍टी इंटरनेशनल ने रावलपिंडी के अदिआला जेल में गिरफ्तार 37 कार्यकर्ताओं के तुरंत रिहाई की भी मांग की।  
     

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!