अपने बच्चों को आज्ञाकारी नहीं बनाना चाहती एंजेलिना जोली

Edited By Tanuja,Updated: 30 Dec, 2018 01:13 PM

angelina jolie explains why she doesn t want  perfectly behaved  children

: अमेरिकी अभिनेत्री और संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी  के लिए सद्भावना राजदूत  एंजेलिना जोली का कहना है कि उनके बच्चों का स्वभाव विरोध करने वाला है और वह नहीं चाहतीं कि वे हमेशा आज्ञाकारी बच्चों की तरह पेश आएं...

न्यूयार्क: अमेरिकी अभिनेत्री और संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी  के लिए सद्भावना राजदूत  एंजेलिना जोली का कहना है कि उनके बच्चों का स्वभाव विरोध करने वाला है और वह नहीं चाहतीं कि वे हमेशा आज्ञाकारी बच्चों की तरह पेश आएं। तीन गोल्डन ग्लोब पुरस्कार, 2 स्क्रीन एकटर्स गिल्ड अवार्ड्स  और एक अकादमी पुरस्कार  विजेता जोली दुनिया भर में मानवीय मामलों को बढ़ावा देने और शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त (UNHCR ) के माध्यम से शरणार्थियों के साथ अपने काम के लिए विख्यात हैं।

वे दुनिया की "सबसे सुंदर" महिलाओं में से एक मानी जाती हैं और उनकी परदे के पीछे की ज़िंदगी को मीडिया ने व्यापक रूप से उद्धृत किया गया है। जोली के अपने पूर्व पति ब्रैड पिट से छह बच्चे मैडक्स (17) , पैक्स (15) , जाहरा (13), शिलोह (12) और जुड़वा बच्चे विविने तथा नोक्स (10) हैं। जोली का मानना है कि उनके बच्चों को खुद की तलाश कर अपनी पहचान बनानी होगी। रेडियो पर जोली ने कहा कि उन सब (बच्चों में) में विरोध करने की एक अच्छी आदत है जो कि अनोखी है। ‘ जोली ने कहा कि वह अपने बच्चों में अच्छी आदतें डालने की पूरी कोशिश करती हैं लेकिन इंटरनेट की दुनिया में वह उनके सम्पर्क में आने वाली हर चीज को नियंत्रित नहीं कर सकतीं।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!