श्रीलंका में एक और आतंकी हमले की चेतावनी, राजधानी कोलंबो की बढ़ाई सुरक्षा

Edited By vasudha,Updated: 03 May, 2019 06:26 PM

another terrorist attack warning in sri lanka

श्रीलंका पर एक बार फिर आतंकी साया मंडरा रहा है। श्रीलंकाई अधिकारियों ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि ईस्टर रविवार को आत्मघाती हमलों को अंजाम देने वाले इस्लामी चरमपंथी राजधानी कोलंबो में और हमलों की साजिश रच सकते है...

कोलंबो: श्रीलंका पर एक बार फिर आतंकी साया मंडरा रहा है। श्रीलंकाई अधिकारियों ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि ईस्टर रविवार को आत्मघाती हमलों को अंजाम देने वाले इस्लामी चरमपंथी राजधानी कोलंबो में और हमलों की साजिश रच सकते है।
PunjabKesari

पुलिस ने एक आंतरिक परिपत्र जारी किया जिसमें चेतावनी दी गई है कि कोलंबो शहर के कुछ प्रवेश पुलों और उत्तरी कोलंबो के एक उपरिगामी पुल को छह मई तक उसी आतंकवादी समूह द्वारा विस्फोट करके उड़ा दिये जाने की आशंका है, जिसने ईस्टर रविवार के हमलों को अंजाम दिया था। इसके बाद सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है। 
PunjabKesari

श्रीलंका सेना ने एक बयान में कहा कि सेना पुलिस की मदद से देशभर में व्यापक तलाशी अभियान चलाकर आतंकवादियों, ठिकानों, विस्फोटकों और हथियारों की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि ईस्टर रविवार को गिरजाघरों और लग्जरी होटलों में हुए आत्मघाती हमलों में 253 लोगों की मौत हुई थी और लगभग 500 अन्य घायल हुए थे। 
PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!