मुहाजिर नेता का आरोप, पाक चुनावों में इमरान खान के पक्ष में सेना ने दिया दखल

Edited By Isha,Updated: 29 Jul, 2018 06:01 PM

army intervened in favor of imran khan s pak elections

अमरीका में मुहाजिर समुदाय के एक नेता ने अंतरराष्ट्रीय निगरानी में पाकिस्तान में फिर से निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि पाकिस्तान में हुए आम चुनावों में इमरान खान एवं उनकी पार्टी पाकिस्तान

वाशिंगटनः अमरीका में मुहाजिर समुदाय के एक नेता ने अंतरराष्ट्रीय निगरानी में पाकिस्तान में फिर से निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि पाकिस्तान में हुए आम चुनावों में इमरान खान एवं उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के पक्ष में देश की ताकतवर सेना का दखल था।

‘वॉयस ऑफ कराची’ के अध्यक्ष नदीम नुसरत ने आरोप लगाया कि सेना ने पाकिस्तान की न्यायपालिका और भ्रष्टाचार-रोधी संस्था एनएबी का इस्तेमाल खान के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ किया और यहां तक कि उनके राजनीतिक विरोधी नवाज शरीफ एवं उनकी बेटी को चुनाव से महज कुछ दिन पहले जेल तक भिजवा दिया।  उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों ने चुनाव अभियान की शुरुआत से पूरी चुनावी प्रक्रिया को बेहद संदिग्ध बना दिया। खान एवं उनकी पार्टी पीटीआई के साथ चयनित के तौर पर बर्ताव किया गया और उन्हें विशेष सुविधाएं दी गयीं जबकि उनके राजनीतिक विरोधियों को बार-बार बाधाएं, धमकी एवं मानहानि का सामना करना पड़ा। 

उन्होंने कहा कि पीटीआई को छोड़कर पाकिस्तान में हर राजनीतिक दल बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का आरोप लगा रहा है और हर कोई नतीजों को खारिज कर रहा है।     उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट में भी चुनावी धोखाधड़ी की ओर इशारा किया गया है और अब अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों एवं विदेशी मीडिया भी पाकिस्तान चुनाव में व्यापक धोखाधड़ी के दावे किये हैं।     नुसरत ने कहा कि अमरीकी विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट में भी व्यापक अनियमितताओं की ओर इशारा किया गया है। लाखों नाराज वोटर बड़ी तादाद में कई इलाकों में इस धोखाधड़ी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन पाकिस्तानी मीडिया को इस जन आंदोलन को कवर करने की इजाजत नहीं है।’’  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!