पाकिस्तान की दुनियाभर में हो रही बेइज्जती, दूसरे देशों ने 6 लाख से ज्यादा पाकिस्तानी किए 'गेट आउट'

Edited By Tanuja,Updated: 24 Jun, 2021 06:15 PM

around 300 pak nationals being deported daily for immigration malpractices

पाकिस्तान आंतकवाद, कंगाली, विदेशी कर्ज और अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों के लिए दुनिया भर में बदनाम हो रहा है। पाकिस्तान की गिरती साख के ...

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान आंतकवाद, कंगाली, विदेशी कर्ज और अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों के लिए दुनिया भर में बदनाम हो रहा है। पाकिस्तान की गिरती साख के कारण अब  पाकिस्तानी नागरिक बेइज्जत किए जा रहे हैं और उन्हें जबरन उनके मुल्क में भेजा जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2015 से अब तक दूसरे देशों से हर दिन औसतन 283 पाकिस्तानी नागरिकों को निकाला जा रहा है 6 लाख से अधिक पाकिस्तानी गेट आऊट किए जा चुके हैं। आंकड़ों के रिपोर्ट में जारी आंकड़ों के मुताबिक 2015 से अब तक 138 देशों ने 6,18,877 पाकिस्तानियों को उनके मुल्क वापस  भेज दिया है।

 

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में इसे विदेशों में मौजूद पाकिस्तानी दूतावासों  को जिम्मेदार बताया गया है। फेडरल इन्वेस्टिंगेशन एजेंसी (FIA) ने भी कहा है कि विदेशों में पाकिस्तानी मिशन की ओर से इन्हें सही मदद नहीं दी गई, जिसकी वजह से हाल के दिनों में डिपोर्ट किए जाने वाले पाकिस्तानियों की संख्या में वृद्धि हुई है। कुल डिपोर्ट किए गए लोगों में से 72 फीसदी सऊदी अरब, ओमान, यूएई, कतर, बहरीन, ईरान और तुर्की जैसे देशों से हैं, जिनका पाकिस्तान के साथ दोस्ताना रवैया है। कुल 52 फीसदी लोग केवल सऊदी अरब से ही वापस भेजे गए हैं।

 

पिछले छह साल में सऊदी ने 3,21,590 पाकिस्तानियों को वापसी का रास्ता दिखाया है, यानी औसतन हर दिन 147 लोग। सऊदी अरब ने 2015 में 61,403 पाकिस्तानियों को वापस भेजा तो 2016 में 57,704, 2017 में 93,736, 2018 में 50,944, 2019 में 38,470 और 2020 में 19,333 लोगों को निकाला गया है। यूएई ने पिछले 6 साल में 53,649 पाकिस्तानियों को निकाला है। ईरान ने 1,36,930 पाकिस्तानियों को वापस भेजा है। तेहरान ने 27,051 अवैध प्रवासियों को पाकिस्तानी सीमा पर अधिकारियों के हवाले किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!