अमरीका में कीचड़ का कहर-13 की मौत, हालात खराब

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Jan, 2018 04:44 PM

at leas 13 dead as heavy rains trigger flooding  mudflows

अमरीका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में भयानक तूफान के बाद भूस्खलन की घटना के बाद नदी का कीचड़ घरों में घुस गया । कीचड़ से हुए मौत के तांडव में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई व कई मकान तबाह हो गए

वॉशिंगटनः अमरीका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में भयानक तूफान के बाद भूस्खलन की घटना के बाद नदी का कीचड़ घरों में घुस गया । कीचड़ से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई व कई मकान तबाह हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैलिफोर्निया के जंगल में पिछले महीने आग लगने के कारण इस बारिश से यहां कमर तक कीचड़ फैल गया।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि उत्तर- पश्चिमी लॉस एंजिलिस के मोंटेसिटो शहर में बचाव कार्य के दौरान मिट्टी और मलबे में से कई शव बरामद किए गए। सैंटा बारबरा काउंटी के शेरिफ बिल ब्राउन ने बताया कि घटना में अभी तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।उन्होंने मृतकों की संख्या में वृद्धि की आशंका जताई। शेरिफ ब्राउन ने कहा कि पूरा इलाका पहले विश्व युद्ध के मैदान की तरह लग रहा है।

20 से अधिक लोगों के लापता होने की खबर है। अब तक हजारों लोगों को इलाके से हटाया गया है और साथ ही 50 से अधिक लोगों को मलबे से निकालकर बचाया गया है। फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी की चेतावनी के मुताबिक, कैलिफोर्निया के जिन इलाकों में कभी बाढ़ नहीं आई, उन  इलाकों में भी बाढ़ आने का खतरा है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!