टेक्सास में उड़ान भरते ही विमान सड़क पर हुआ क्रैश, 1 व्यक्ति की मौत

Edited By Tanuja,Updated: 22 Dec, 2020 10:54 AM

at least 1 person killed when plane crashes along texas road

अमेरिका के नॉर्थ टेक्सास में सोमवार को एक छोटा विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया।  हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। फेडरल ..

न्यूयार्कः अमेरिका के नॉर्थ टेक्सास में सोमवार को एक छोटा विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया।  हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने बताया कि ‘व्हीलर एक्सप्रेस सिटी' विमान ग्रैंड ‘प्रेयरी म्यूनिसपल एयरपोर्ट' से उड़ान भरने के बाद हवाईअड्डे से करीब 1.61 किलोमीटर पश्चिम में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। यह हवाईअड्डा डलास के पश्चिम में स्थित है।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विमान तेजी से नीचे गिरा और एक टेलीफोन के खंभे से जा टकराया और फिर सड़क पर चल रहा एक ट्रक उसकी चपेट में आ गया।

 

फाइट ने बताया कि ट्रक में सवार व्यक्ति को मामूली चोट आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया। फाइट ने कहा, ‘‘यह पता लगाया जा रहा है कि क्या विमान आपात स्थिति में उतरा था या उसमें कोई गड़बड़ी आई थी।'' उन्होंने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति के मारे जाने की सूचना है और हताहतों का पता लगाया जा रहा है। एफएए ने बताया कि शुरुआती जांच से यह पता चला है कि विमान में दो लोग सवार थे।  

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!