अटलांटिक महासागर में शरणार्थियों से भरी एक नाव पलटने से 58 लोगों की मौत हो गई है। शरणार्थी नाव में सवार होकर यूरोप ...
इंटरनेशनल डेस्कः अटलांटिक महासागर में शरणार्थियों से भरी एक नाव पलटने से 58 लोगों की मौत हो गई है। शरणार्थी नाव में सवार होकर यूरोप में शरण लेने के लिए निकले थे। सभी शरणार्थी पश्चिमी अफ्रीकी देश गाम्बिया के रहने वाले थे।
न्यूज एजेंसी एपी ने यूएन माइग्रेशन एजेंसी के हवाले से बताया कि खबर दी है कि हादसे का शिकार होने वाली नाव में दर्जनों की संख्या में शरणार्थी थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि नाव में लगभग 150 शरणार्थी सवार थे। इनमें से 83 लोगों ने नाव डूबने के बाद तैरकर किसी तरह अपनी जान बचा ली।
हादसे की सूचना मिलते ही अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। बताया जा रहा है कि अब तक 58 शरणार्थियों के शव समुद्र से बरामद किए जा चुके हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि मृतकों की संख्या इससे ज्यादा हो सकती है। यूएन माइग्रेशन एजेंसी ने बुधवार को हादसे की रिपोर्ट जारी की है।
नासा के पार्कर सोलर प्रोब ने भेजे सूरज के रहस्य से पर्दा उठाने वाले आंकड़े
NEXT STORY