अमेरिका और ईरान से तनाव के बीच सऊदी अरब के तेल टैंकरों पर हमला

Edited By Yaspal,Updated: 13 May, 2019 06:04 PM

attack on saudi arabian oil tankers between tensions between the us and iran

अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के माहौल के बीच सऊदी अरब के तेल टैंकरों पर हमला हुआ है। सऊदी अरब ने सोमवार को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के जलक्षेत्र में उसके दो टैंकरों पर हमला हुआ है। इस हमले से काफी नुकसान पहुंचा है। गौरतलब है कि यह हमला...

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के माहौल के बीच सऊदी अरब के तेल टैंकरों पर हमला हुआ है। सऊदी अरब ने सोमवार को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के जलक्षेत्र में उसके दो टैंकरों पर हमला हुआ है। इस हमले से काफी नुकसान पहुंचा है। गौरतलब है कि यह हमला ऐसे वक्त हुआ है, जब अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो मॉस्को की प्रस्तावित यात्रा रद्द कर ईरान को लेकर यूरोपीय अधिकारियों से चर्चा करने के लिए ब्रसेल्स गए हुए हैं।

सऊदी अरब ने इस हमले की निंदा की है। जानकारी के अनुसार, सऊदी ने इस हमले को लेकर कहा है कि इस आपराधिक कृत्य से समुद्री सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। इससे क्षेत्र ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्री शांति और सुरक्षा पर भी विपरीत असर पड़ेगा।

यूएई ने कहा कि फुजैरा शहर के अपतटीय क्षेत्र में विभिन्न देशों के चार कमर्शियल जहाजों पर हमला किया गया। सऊदी के ऊर्जा मंत्री खालिद अल फालिह ने बताया कि हमले में दो टैकरों को काफी नुकसान पहुंचा है। लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है और न ही तेल फैला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूएई के विशेष आर्थिक क्षेत्र में टैंकरों पर तोड़फोड़ की गई। हमले के समय यह जहाज अरब खाड़ी पार कर रहे थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!