आस्ट्रेलिया को आशा, एक-न-एक दिन जरूर मिलेगा MH 370

Edited By Isha,Updated: 29 May, 2018 11:17 AM

australia hope to get australia mh 370

आस्ट्रेलिया को अभी भी उम्मीद है कि मलेशियाई एयर लाइन्स के लापता हुए विमान एमएच370 कभी-न-कभी जरूर मिलेगा। देश ने यह उम्मीद ऐसे वक्त में जतायी है जब विमान की

कैनबराः आस्ट्रेलिया को अभी भी उम्मीद है कि मलेशियाई एयर लाइन्स के लापता हुए विमान एमएच370 कभी-न-कभी जरूर मिलेगा। देश ने यह उम्मीद ऐसे वक्त में जतायी है जब विमान की खोज करने वाली कंपनी अपना अभियान समाप्त करने वाली है।

मलेशिया ने पिछले सप्ताह अपनी घोषणा में कहा था कि 90 दिन की निर्धारित समय सीमा दो बार बढ़ाये जाने के बाद तलाशी के काम में लगी टेक्सास की कंपनी ओशन इन्फिनटी आज अपना अभियान समाप्त कर देगी।  आस्ट्रेलिया के परिवहन मंत्री माइकल मैककॉर्मैक ने मंगलवार को बताया कि एमएच 370 की चार साल तक चली खोज विमानन इतिहास में सबसे लंबा खोज अभियान है। 

उन्होंने बताया कि खोज के लिए समुद्र में तकनीक , विशेषज्ञों और लोगों की क्षमता का इस्तेमाल किया गया।  मलेशिया ने जनवरी में विमान की तलाश फिर से शुरू करने के लिए ओशन इन्फिनटी के साथ ‘सुराग नहीं तो शुल्क नहीं’ की शर्त पर एक करार किया था।  तलाशी का अभी कोई और कार्यक्रम निर्धारित नहीं है।       
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!