ऑस्ट्रेलिया में बांग्लादेशी महिला को हुई 42 साल की जेल, जज के सामने लगा रही थी "अल्लाह हू अकबर" के न

Edited By Anil dev,Updated: 05 Jun, 2019 06:19 PM

australia isis momena shoma lesley taylor

ऑस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालय में पढऩे वाली एक बांग्लादेशी छात्रा को आईएसआईएस के नाम पर अपने मकान मालिक की चाकू से वार कर हत्या करने की कोशिश करने के आरोप में बुधवार को 42 साल जेल की सजा सुनाई गई।

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालय में पढऩे वाली एक बांग्लादेशी छात्रा को आईएसआईएस के नाम पर अपने मकान मालिक की चाकू से वार कर हत्या करने की कोशिश करने के आरोप में बुधवार को 42 साल जेल की सजा सुनाई गई।

PunjabKesari

मोमेना शोमा (26) ने आतंकवादी गतिविधि में शामिल होने और सोते हुए मकान मालिक के गले पर चाकू से वार करने की बात कबूल की। घटना से महज आठ दिन पहले वह ऑस्ट्रेलिया आई थी। विक्टोरिया प्रांत के उच्चतम न्यायालय में सजा सुनाए जाने के दौरान शोमा ने नकाब पहन रखा था और उसकी सिर्फ आंखें नजर आ रही थीं।

PunjabKesari

फैसला सुनाए जाने के दौरान उसने अल्लाहू अकबर का नारा लगाया। पीड़ित मकान मालिक रोजर सिंगारावेलू हमले में जीवित बच गये थे और सजा सुनाए जाने के दौरान वह भी अदालत में उपस्थित थे। न्यायाधीश लेसली टेलर ने शोमा को 42 साल जेल की सजा सुनाते हुए कहा, तुम जिस मंशा के साथ आई हो और तुम्हारे काम तथा बयान डर पैदा करने वाले हैं। सजा के दौरान उसे 31 वर्ष छह महीने तक परोल नहीं मिलेगी। 

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!