गर्मी से बचने के लिए बाथरूम में शॉवर लेने घुस गया अजगर, वीडियो कर देगा हैरान

Edited By Tanuja,Updated: 30 Jan, 2019 12:13 PM

australian family finds python taking a shower in their bathroom

ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा गर्मी हो या बरसात दोनों ही मौसम में यहां मगरमच्छ व जहरीले सांपों और अजगरों को लोगों को घरों तक पहुचां देते हैं। इन दिनों भीषण गर्मी के चलते जैसे-जैसे तापमान बढ़ता जा रहा है...

मेलबर्नः ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा गर्मी हो या बरसात दोनों ही मौसम में यहां मगरमच्छ व जहरीले सांपों और अजगरों को लोगों को घरों तक पहुचां देते हैं। इन दिनों भीषण गर्मी के चलते जैसे-जैसे तापमान बढ़ता जा रहा है वैसे ही लोगों के घरों में सांप निकलने की चर्चाएं सुनने को मिल रही हैं। गर्मी से बचने के लिए सांप भी ऐसी जगहों पर छुप रहे हैँ जहां पानी या कुछ ठंडक हो।
PunjabKesari
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा सांप लोगों के शौचालयों में देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में लोगों को शौचालय जाने में हमेशा डर बना रहता है। क्योंकि यहां एक केस ऐसा भी सामने आ चुका है जब एक महिला टॉयलेट को बैठी तभी कमोड में छिपा सांप उसे काट लिया था। ताजा खबर एक शख्स के बाथरूप में अजगर के मिलने की है। ऑस्ट्रेलिया में साउदर्न क्वीनलैंड में एक परिवार ने देखा कि उनके बाथरूप में कोई नया मेहमान आ चुका है।


यह मेहमान 7 फुट लंबा था। इसके बाद घर वालों ने सांप पकड़ने वालों को बुलाया और इस डरावने सांप को बाथरूम से बाहर निकलवाया। खबरों के अनुसार गर्मी से परेशान यह सांप बाथरूम के टैप तक पहुंच गया गया जिससे कि वहां टपक रहे पानी को पी सके। सांप पकड़ने वाले ल्यूक हंटली ने बताया कि बताया कि यह सच है कि बाथरूम में पहुंचने के बाद सांप वहां लगे शॉवर तक पहुंच गया था। वह कांच के दरवाजे में फंस गया था इसलिए वह तो न बाहर जा सकता था और न ही अंदर।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!