सुई के आकार में जन्मे बच्चे ने दे दी मौत को मात, डाक्टर हैरान (Video and Pics)

Edited By Tanuja,Updated: 12 Feb, 2019 02:47 PM

baby born the size of needle at 23 weeks defies  million to one

''जाको राखे साइया मार सके न कोय'' कहावत एक बार फिर सच साबित हुई है। मामला लंदन का जहां सुई के आकार के जन्मे बच्चे ने मौत को मात दे...

लंदनः 'जाको राखे साइया मार सके न कोय' कहावत एक बार फिर सच साबित हुई है। मामला लंदन का जहां सुई के आकार के जन्मे बच्चे ने मौत को मात दे डॉक्टरों को हैरान कर दिया है। ब्रिटेन के नॉटिंघमशायर में इस नवजात का जन्म जुलाई में हुआ था।
PunjabKesari
23 हफ्तों की गर्भावस्था में जन्मे इस बच्चे के बारे में डाक्टरों का कहना था कि यह शायद ही बचे क्योंकि ऐसे केस में लाखों में से एक नवजात की जान बचती है।जुलाई में सुई के आकार के जन्मे इस बच्चे का वजन 700 ग्राम था। बच्चे की मां हैना रोज (25) और उसके पार्टनर डेनियल बोन्स (27) को डॉक्टरों ने पांच अलग-अलग मौकों पर बताया था कि उनका बच्चा जीवित नहीं बचेगा।

PunjabKesariउसका जन्म गर्भपात की तय समय सीमा से ठीक एक सप्ताह पहले हुआ था। बच्चे के जन्म लेते ही उसमें मेनिन्जाइटिस के लक्षण दिखने लगे थे। डॉक्टरों ने हैना और डेनियल को बता दिया था उन्हें विश्वास है कि वह कभी भी इसे नहीं बचा सकेंगे।
PunjabKesari
मगर, तमाम बाधाओं से लड़ते हुए बच्चे ने मौत को मात दे दी और अब वह घर लौट रहा है। पहली बार मां बनी हैना ने कहा कि डॉक्टरों ने हमें बताया था कि जॉर्ज के जीवित रहने की संभावना एक लाख में से एक है।


उसका इतने समय तक जीना लगभग असंभव लग रहा था। यह वास्तव में एक चमत्कार ही है कि जॉर्ज अब हमारे साथ यहां है। हन्ना ने बताया कि मेरी सामान्य गर्भावस्था थी और किसी भी जटिलता का अनुभव मैंने नहीं किया था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!