बगदादी ने IS के खिलाफ युद्धरत गठबंधन सेनाओं को ललकारा

Edited By ,Updated: 27 Dec, 2015 12:08 PM

baghdadi is warring against coalition forces challenged

अपनी बर्बरता के लिए पहचाने जाने वाले आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अपने सरगना अबू बकर अल बगदादी का एक ऑडियो संदेश जारी किया है , जिसमें उसने दावा किया है कि सऊदी अरब के...

दुबई:अपनी बर्बरता के लिए पहचाने जाने वाले आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अपने सरगना अबू बकर अल बगदादी का एक ऑडियो संदेश जारी किया है , जिसमें उसने दावा किया है कि सऊदी अरब के नेतृत्व वाली सेना समेत विभिन्न देशों की गठबंधन सेनाओं के हमलों के बावजूद उसका वर्चस्व बढ़ रहा है। बगदादी ने 24 मिनट के ऑडियो संदेश में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय गठबंधन सेना के हमलों से सिर्फ आईएस का दृढ़ निश्चय और संकल्प ही बढ़ा है । इस वर्ष मई के बाद बगदादी का यह पहला संदेश है ।

यह संदेश ऐसे समय में आया है जब सीरिया और इराक में आईएस को कई क्षेत्रों से पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा । गत माह इराक में सिंजर और सीरिया के सीमावर्ती क्षेत्रों को आईएस के कब्जे से छुडा लिया गया है । इराकी सेना ने साथ ही आईएस के कब्जे वाले इराक के अनबर प्रांत के रमादी शहर में अपनी बढ़त बना ली है ।  सीरिया में अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना और रूसी सेना ने हवाई हमलों में सीरिया के तेल क्षेत्रों को नष्ट कर दिया, जो आईएस के लिए फंड जुटाने का अहम स्रोत था । साथ ही हाल ही के सप्ताह में आईएस के कई शीर्ष नेता भी मारे गए । इस बीच सीरिया में अमरीका समर्थित लड़ाकों ने आईएस के कब्जे से एक बांध को मुक्त करा लिया, जो आईएस के लिए एक महत्वपूर्ण आपूर्ति मार्ग था।    

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!