ढाका कैफे पर हमले में शामिल 4 आतंकी गिरफ्तार

Edited By ,Updated: 01 Feb, 2017 02:56 PM

bangladesh arrests four blamed for dhaka cafe attack

बांग्लादेश की पुलिस ने आज कहा कि उन्होंने ढाका के लोकप्रिय कैफे पर भयावह आतंकी हमला करने वाले प्रतिबंधित इस्लामी संगठन के चार आतंकियों को गिरफ्तार...

ढाका: बांग्लादेश की पुलिस ने आज कहा कि उन्होंने ढाका के लोकप्रिय कैफे पर भयावह आतंकी हमला करने वाले प्रतिबंधित इस्लामी संगठन के चार आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है।इस हमले में एक भारतीय लड़की और 17 विदेशियों समेत 22 लोगों की मौत हो गई थी।

रैपिड एक्शन बटालियन(आरएसबी)के प्रवक्ता ने संवाददाताओं को बताया कि कल रात जत्राबी इलाके में एक घर पर छापेमारी के दौरान नियो जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश(जेएमबी)के आतंकियों को गिरफ्तार किया गया।वे यहां नकली पहचान से किराए पर रह रहे थे।उन्होंने बताया कि इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह के चार आतंकियों ने ढाका में गत एक जुलाई को भयावह आतंकी हमले को अंजाम दिया था।इनमें से एक आतंकी संगठन का आईटी विशेषज्ञ था।

आरएबी के एक लघु वक्तव्य में कहा गया कि चारों आतंकी जेएमबी के सरवर तामिन समूह के सदस्य थे और उनमें से एक अशफाक ए आजम वेबसाइटों को देखता था और संगठन को तकनीकी मदद देता था।आतंकियों के पास से दो पिस्तौलें, 21 गोलियां, चार तेजधार हथियार,गन पाउडर और बम बनाने का सामान मिला है।दो हफ्ते पहले ही पुलिस ने कहा था कि ढाका के संभ्रांत गुलशन इलाके में होली आर्टिसन रेस्टोरेंट में एक जुलाई, 2016 को हमला करने वाले मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक को पकड़ लिया गया है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!