बांग्लादेश में बिना पासपोर्ट पायलट को यात्रा की अनुमति देने वाला अधिकारी निलंबित

Edited By Tanuja,Updated: 10 Jun, 2019 12:49 PM

bangladesh suspends official for allowing pilot travel without passport

बांग्लादेश सरकार ने प्रधानमंत्री शेख हसीना को फिनलैंड से लाने के लिए एक वरिष्ठ पायलट को पासपोर्ट के बिना विदेश उड़ान भरने की अनुमति देने पर ...

ढाकाः बांग्लादेश सरकार ने प्रधानमंत्री शेख हसीना को फिनलैंड से लाने के लिए एक वरिष्ठ पायलट को पासपोर्ट के बिना विदेश उड़ान भरने की अनुमति देने पर हवाईअड्डे के एक आव्रजन अधिकारी को निलंबित कर दिया है। ‘ पुलिस की विशेष शाखा के उपमहानिरीक्षक अफजल बिस्वास ने ‘बिमान बांग्लादेश' विमान कंपनी के कैप्टन फजल महमूद को पासपोर्ट के बिना पांच जून को हसीना को वापस लाने के लिए विदेश जाने की अनुमति देने पर उपनिरीक्षक कमरुज्जमां के निलंबन की घोषणा की।

महमूद को पासपोर्ट के बिना यात्रा करते पाए जाने पर कतर में दोहा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के आव्रजन पर बृहस्पतिवार को प्रवेश करने से रोक दिया गया था। एक समाचार वेबसाइट ने अफजल के हवाले से कहा, ‘‘उन पर अपने काम में लापरवाही बरतने का आरोप है। उन्होंने पायलट के पासपोर्ट की जांच नहीं की जो उनका काम था।''

उसने बताया कि इस घटना के बाद सरकार ने दो समितियां गठित की हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कैप्टन महमूद हसीना को लाने के लिए बिना पासपोर्ट के कतर कैसे चले गए। रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री किसी अन्य पायलट द्वारा संचालित बिमान के एक विशेष विमान से फिनलैंड से शनिवार सुबह स्वदेश लौटीं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!