बांग्‍लादेश ने चीन के कर्ज जाल को लेकर  विकासशील देशों को किया आगाह

Edited By Tanuja,Updated: 11 Aug, 2022 06:04 PM

bangladesh warns developing nations of chinese debt trap

तबाही के कगार पर खड़े श्रीलंका की स्‍थ‍िति‍ किसी से छिपी नहीं है और चीन के कर्ज जाल में फंस कर श्रीलंका की ये दुर्दशा हुई है। चीन को लेकर...

इंटरनेशनल डेस्कः तबाही के कगार पर खड़े श्रीलंका की स्‍थ‍िति‍ किसी से छिपी नहीं है और चीन के कर्ज जाल में फंस कर श्रीलंका की ये दुर्दशा हुई है। चीन को लेकर बांग्लादेश के वित्त मंत्री मुस्तफा कमाल ने ऐसा बयान दिया है जिससे ड्रैगन भड़क सकता है।

 

वित्त मंत्री मुस्तफा कमाल ने  विकासशील देशों को चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) परियोजना के जरिये चीनी कर्ज जाल में न फंसने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सस्ते दर पर चीनी कर्ज लेने से पहले जरूरतमंद देशों को दो बार सोचना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वित्त मंत्री ने बीजिंग को कर्ज देने के लिए एक अधिक मजबूत प्रक्रिया का पालन करने के लिए भी आगाह किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फाइनेंशियल टाइम्स को दिए साक्षात्कार में बांग्लादेश के वित्त मंत्री मुस्तफा ने श्रीलंका का उदाहरण देते हुए यह टिप्पणी की।

 

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खराब लोन ऋणग्रस्त उभरते बाजारों पर दबाव डालते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी परियोजनाएं जरूरी हैं और प्रक्रिया में हैं, हम उनका जितना जल्दी हो सकेगा भुगतान करेंगे। अन्य परियोजनाओं के लिए धन्यवाद। चीन से तमाम लाभ लेने के वावजूद चीन ने बांग्लादेश का पिछलग्गू होने से इंकार कर दिया है। इसका उदाहरण हाल ही में तब मिला, जब चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने अगस्त के पहले हफ्ते में ढाका आने की इच्छा जताई तो उनके बांग्लादेशी समकक्ष एके अब्दुल मोमेन ने साफ कहा कि वह इस दौरान न्यूयार्क और कंबोडिया रहेंगे वह अपनी यात्रा पुनर्निधारित कर लें। उन्होंने कहा कि वह अगस्त के दूसरे सप्ताह तक बांग्लादेश पहुंचेंगे।

 

वहीं, दूसरी ओर श्रीलंकाई सरकार द्वारा हंबनटोटा बंदरगाह पर चीनी जासूसी पोत की यात्रा को स्थगित करने के कदम के जवाब में चीनी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म टिकटाक ने श्रीलंकाई दूतावास द्वारा उसके डायल एप्लिेकेशन पर किए जा रहे प्रचार अभियान पर रोक लगा दी है। मीडिया रिपो‌र्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त चीन में कई सोशल मीडिया साइटों पर श्रीलंका पर नकारात्मक टिप्पणियों की भरमार है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!