बाइडेन ने पर्यावरण को लेकर अपनी टीम का किया ऐलान

Edited By Tanuja,Updated: 20 Dec, 2020 10:26 AM

biden announces his climate and energy team

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा मामलों को लेकर अपनी रणनीति की प्राथमिकताओं का उल्लेख करते ...

 लॉस एंजलिसः अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा मामलों को लेकर अपनी रणनीति की प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुए इससे संबंधित नयी टीम के सदस्यों की घोषणा की। बाइडेन ने मिशीगन की पूर्व गवर्नर जेनिफर ग्रैनहोम को ऊर्जा मंत्री जबकि कांग्रेस सदस्य डेब्रा हालैंड को आंतरिक मामलों का मंत्री नियुक्त किया है। इसे अब सीनेट से मंजूरी मिलना बाकी है।

 

अमेरिका के पर्यावरण संरक्षण विभाग की जिम्मेदारी माइकल रीगन को सौंपी गयी है। पर्यावरण संरक्षण एजेंसी की पूर्व प्रमुख गिना मैककार्थी को पर्यावरण मामलों का राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त किया गया है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने पेरिस जलवायु समझौते में अमेरिका के दोबारा लौटने का संकल्प भी दोहराया। उन्होंने इसे पर्यावरण न्याय करार दिया है।

 

बाइडेन के मुताबिक जलवायु परिवर्तन को लेकर उनके प्रशासन की नीति बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करने पर केन्द्रित होगी। इसके तहत ऑटो क्षेत्र में ही करीब 10 लाख नयी नौकरियां पैदा की जायेंगी। यह अमेरिका की ग्रीन इकोनॉमी के लिए एक बड़ा बदलाव होगा। अमेरिका की योजना 2035 तक विश्व में ग्रीन टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा निर्यातक बनने की है।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!