अमेरिका जाने वाले भारतीयों के लिए बड़ी खबर, ट्रंप के राज में बदल गए नियम, जान लें वरना...

Edited By Pardeep,Updated: 19 May, 2025 10:43 PM

big news for indians going to america

अमेरिका ने सोमवार को कहा कि वह देश में ‘‘अवैध आव्रजन' को जानबूझकर बढ़ावा देने के लिए भारत में ट्रैवल एजेंसियों के मालिकों, अधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगा रहा है।

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका ने सोमवार को कहा कि वह देश में ‘‘अवैध आव्रजन'' को जानबूझकर बढ़ावा देने के लिए भारत में ट्रैवल एजेंसियों के मालिकों, अधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगा रहा है। 

अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘मिशन इंडिया के कांसुलर मामले और राजनयिक सुरक्षा सेवा हमारे दूतावास और वाणिज्य दूतावासों में हर दिन काम करती है ताकि अवैध आव्रजन और मानव तस्करी और मानव तस्करी के संचालन में लगे लोगों की पहचान एवं कार्रवाई की जा सके।'' 

बयान के अनुसार, ‘‘विदेश विभाग अमेरिका में अवैध आव्रजन को जानबूझकर बढ़ावा देने के लिए भारत में स्थित और वहां संचालित ट्रैवल एजेंसियों के मालिकों, अधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठा रहा है।'' 

बयान में कहा गया है कि अमेरिका ‘‘विदेशी तस्करी नेटवर्क को खत्म करने के लिए ट्रैवल एजेंसियों के मालिकों, अधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ वीजा प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठाना जारी रखेगा।'' इसमें कहा गया है, ‘‘हमारी आव्रजन नीति का उद्देश्य न केवल विदेशी नागरिकों को अमेरिका में अवैध आव्रजन के खतरों के बारे में सूचित करना है, बल्कि अवैध आव्रजन के सूत्रधारों सहित हमारे कानूनों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को जवाबदेह ठहराना भी है।'' 

विदेश विभाग ने कहा कहा कि अमेरिकी आव्रजन कानूनों और नीतियों को लागू करना कानून के शासन को बनाए रखने और अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। इसने कहा कि यह वीजा प्रतिबंध नीति वैश्विक है और यहां तक ​​कि उन व्यक्तियों पर भी लागू होती है जो वीजा छूट कार्यक्रम के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं। 

वीजा प्रतिबंध लगाए गए ट्रैवल एजेंसियों और लोगों के बारे में पूछे जाने पर नयी दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के एक अधिकारी ने कहा कि विवरण मुहैया नहीं किया जा सकता है। अधिकारी ने कहा कि हम उन व्यक्तियों या ट्रैवल एजेंसियों की सूची प्रदान नहीं कर सकते हैं जिन पर वीजा रिकॉर्ड गोपनीयता के कारण अमेरिका वीजा प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठा रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!