वैज्ञानिकों का दावाः मनुष्यों की तरह ही बातें करती हैं चिड़ियां

Edited By Tanuja,Updated: 12 Sep, 2019 12:10 PM

birds use language like humans

वैज्ञानिकों ने एख शोध के बाद दावा किया है कि चिड़िया भी मनुष्यों की तरह ही बातें करती हैं...

सिडनीः वैज्ञानिकों ने एक शोध के बाद दावा किया है कि चिड़ियां भी मनुष्यों की तरह ही बातें करती हैं । चिड़ियों की चहचहाहट में भाषा खोज ने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि चहचहाहट में हमारी भाषा की तरह ही वाक्य, शब्द और अक्षर मौजूद रहते हैं। चिड़िया मनुष्यों की तरह ही बातें करती हैं और संदेश भी देती हैं।

 

‘प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज’ जर्नल में प्रकाशित शोध में इस बात की संभावना जताई गई है कि चिड़ियों की आवाज भी मनुष्यों की भाषा की तरह छोटे-छोटे अक्षरों से मिलकर बनी है, जो संगठित होने पर किसी शब्द या वाक्य की तरह पेश आते हैं। स्विट्जरलैंड में ज्यूरिख यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता सबरीना एंगेजर के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने ऑस्ट्रेलियाई पक्षी ‘चेस्टनट-क्राउंड-बब्लर’ की आवाज का विश्लेषण किया और पाया कि मानव भाषा की तरह ही उसके सुरों को तोड़ा जा सकता है।

 

अध्ययन में एंगेजर और उनकी टीम ने इस खोज के लिए उस तकनीक का इस्तेमाल किया, जिसके माध्यम से उन्होंने मानव शिशुओं की आवाज का मतलब निकालने के लिए किया था। इस अध्ययन के सह लेखक ब्रिटेन की वारविक यूनिवर्सिटी के साइमन टाउनसेंड ने बताया कि यह पहली बार है जब किसी पक्षी की आवाज में अक्षरों की पहचान कर उससे बने वाक्य और उनका मतलब पता लगाया गया है।

 

शोधकर्ताओं ने बताया कि इस बात से यह संभावना पैदा होती है कि इसी तरह प्रत्येक जीव की आवाज को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर उनमें छिपे अक्षरों की पहचान की जा सकती है। इसके बाद उनसे बने शब्द और वाक्य को पहचान कर उनका मतलब पता लगया जा सकता है। साथ ही मानव के शुरूआती विकासक्रम में किस तरह से भाषाओं का जन्म हुआ इसका भी पता लगया जा सकता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!