घर में घुसी विशालकाय शार्क देख लोग हो रहे अचम्भित

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Dec, 2017 04:58 PM

bizarre house with shark in roof sub offbeat creur

अमकीका के ऑक्सफोर्ड के एक घर में 25 फुट की विशालकाय शार्क मछली घुसी देखकर लोग आश्चर्य चकित रह गए। लोगो कोये विशालकाय शार्क घर की छत तोड़कर मुँह के बल घुसी दिखाई दी

वॉशिंगटनः अमकीका के ऑक्सफोर्ड के एक घर में 25 फुट की विशालकाय शार्क मछली घुसी देखकर लोग आश्चर्य चकित रह गए। लोगो कोये विशालकाय शार्क घर की छत तोड़कर मुँह के बल घुसी दिखाई दी। आप भी  सोच रहे होंगे कि आखिर ये शार्क यहाँ तक आई कैसे।  ये समुद्र से निकलकर उड़ते हुए यहाँ आ गई या किसी और तरह लेकिन  ऐसा बिलकुल भी नहीं है । दरअसल ये एक आर्किटेक्चर की कला का बेहतरीन नमूना है। 

PunjabKesari

ये घर अमरीकन पत्रकार बिल हीन का है। बिल ने साल 1986 में अपने घर की छत पर इस शार्क का स्टेचू कुछ इस तरह लगवाया था जिससे की वो ऐसी नजर आए कि ये शार्क घर में घुस गई है।इस शार्क को देखकर पहली बार में तो हर कोई हैरान हो जाता है। हर कोई इसे थोड़ी देर तक देखता  है समझता कि आखिर माजरा क्या है। कुछ लोग तो गाड़ी रोककर भी इस शार्क को देखने खड़े हो जाते है।
PunjabKesari
बिल का घर अब सिर्फ घर ही नहीं रहा बल्कि ये एक टूरिस्ट स्पॉट भी बन चुका है। कई लोग दूर-दूर से इस शार्क को देखने के लिए आते है। इस घर को पहले अथॉरिटी ने  संरक्षण देने से इंकार कर दिया था लेकिन बाद में उन्होंने इस घर को अच्छी बिल्डिंग्स की लिस्ट में शामिल कर लिया है। अब इस घर की देख-रेख सरकार ही करती है। इस घर को जॉन बकली नाम के आर्टिस्ट ने तैयार किया था। ये शार्क फाइबर ग्लास से बनाई गई है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!