पाकिस्तान में गोदी पर विस्फोट, 14 की मौत और 50 घायल

Edited By ,Updated: 01 Nov, 2016 03:58 PM

blast in pakistan on the dock  14 killed and 50 wounded

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जहाजों को नष्ट करने वाली एक गोदी (शिपब्रेकिंग यार्ड) पर एक तेल टैंकर...

कराची: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जहाजों को नष्ट करने वाली एक गोदी (शिपब्रेकिंग यार्ड) पर एक तेल टैंकर में हुए कई विस्फोटों में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए। स्थानीय मीडिया के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि गोदानी शिपब्रेकिंग यार्ड पर हुए धमाकों के बाद 30 अन्य कामगारों के बारे में पता नहीं चल पाया है।

घटना के समय वहां 100 लोग काम कर रहे थे। पुलिस और बचाव अधिकारियों ने मौके से कम से कम 14 शव बरामद किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजा अशफाक ने कहा, ‘‘हमें पूरी तरह से नहीं पता कि धमाके के समय टैंकर के भीतर कितने कामगार काम कर रहे थे लेकिन कहा गया है कि करीब 100 लोग हो सकते हैं।’’  नेशनल ट्रेड यूनियन फेडरेशन के उप महासचिव नासिर मंसूर ने कहा कि टैंकर के भीतर करीब 200 कामगार फंसे हो सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम आंकड़ा हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।’’ अलांग और मुंबई के बाद गदानपी तीसरा सबसे बड़ा शिपब्रेकिंग यार्ड है जहां 15,000 कामगार सीधे तौर पर काम करते हैं जबकि 20 लाख लोग इससे अप्रत्यक्ष रूप से जीविका हासिल करते हैं। अशफाक ने कहा कि घायलों को कराची के अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैं। इस घटना में वो लोग मारे गए जिन्होंने समुद्र में छलांग लगा दी और डूब गए अथवा जिंदा जल गए। तेल टैंकर को नष्ट किए जाने के दौरान करीब आठ धमाके हुए तथा कई और धमाकों की आशंका है। 

इलाके में मौजूद बचावकर्मियों की संख्या सीमित है और वहां उपलब्ध एकमात्र अग्निशमन वाहन से आग पर काबू पाया गया है। जियो न्यूज के अनुसार गोदी पर पोत को तोड़े जाने के दौरान आग लग गई। घायलों में अब तक 25 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया है। राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। शरीफ ने इस घटना की जांच का आदेश दिया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!