धू-धू कर जल रहा 'धरती का फेफड़ा', नाराज लोग वीडियो शेयर कर मांग रहे दुआएं

Edited By Tanuja,Updated: 22 Aug, 2019 05:48 PM

blaze destroys brazil s rainforest  prayforamazonia goes viral

दक्षिण अमेरिका के ब्राजील में मौजूद दुनिया का सबसे बड़ा वर्षा वन और दुनिया के फेफड़े के नाम से प्रसिद्ध जंगल पिछले तीन हफ्ते...

इंटरनेशनल डेस्कः दक्षिण अमेरिका के ब्राजील में मौजूद दुनिया का सबसे बड़ा वर्षा वन और दुनिया के फेफड़े के नाम से प्रसिद्ध जंगल पिछले तीन हफ्ते से धू-धू कर जल रहा है। पूरी दुनिया की 20 फीसदी ऑक्सीजन देने वालाये जंगल अमेजन जंगल लगी ये आग बुझने का नाम ही नहीं ले रही है। इस साल यहां पर आग लगने की कई घटनाएं सामने आईं. लेकिन, अभी जो आग लगी है उससे तबाही का मंजर और भयावह होता जा रहा है। इस आग की वजह से अमेजन, रोडांनिया और साओ पाओलो में अंधेरा छा गया। इन जगहों पर लगी आग से ब्राजील का 2700 किमी क्षेत्र प्रभावित हुआ है।

PunjabKesari
पूरी दुनिया से लोग सोशल साइट्स पर यहां की फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं। साथ ही सरकारों से इसे ठीक करने की अपील और जीव-जंतुओं के लिए दुआ कर रहे हैं। ब्राजील के स्थानीय लोग मीडिया से नाराज है। क्योंकि उनके मुताबिक यह आग अगस्त के पहले हफ्ते में ही लग गई थी लेकिन इंटरनेशनल मीडिया ने इस खबर को कोई अहमियत नहीं दी।

PunjabKesari

आग की घटनाओं में 83 फीसदी का इजाफा हुआ है वहीं, अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन से मिली तस्वीरों के मुताबिक पिछले साल ही अमेजन के जंगलों में आग लगने की घटनाओं में 83 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इससे यहां पर प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। इस साल की शुरुआत से अब तक अमेजन के जंगलों में 73 हजार से ज्यादा बार आग लगी है। ट्विटर पर #PrayforAmazonas ट्रेंड हो रहा है। लोग इसके जरिए ब्राजील की सरकार और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से अपील कर रहे हैं कि अमेजन के जंगलों को बचाने के लिए कुछ करें। अब तक इस पर अढाई लाख से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं।

 

 

 

 लोग ब्राजील के राष्ट्रपति को ठहरा रहे हैं जिम्मेदार
ब्राजील के राष्ट्रपति जाएर बोल्सोनारो ने अमेजन के जंगलों की कटाई के आंकड़ों के बीच इससे जुड़ी एजेंसी के प्रमुख को निकाल दिया है>  वहीं, संरक्षणवादियों ने बोल्सोनारो को ही इस घटना के लिए दोषी ठहराया है। जंगल में आग लगने से जंगल की जीव-जंतुओं की मौत हो रही है। बहुत से लोग मरने वाले जानवरों की तस्वीरें भी ट्वीट कर रहे हैं।कई जानवरों की तस्वीरें भी सामने आई हैं जो आग से जख्मी हो गए हैं। 

PunjabKesari

दुनिया के लिए क्यों खास हैं अमेजन के जंगल

 

  • अमेजन के जंगल 55 लाख वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैला है। 
  •  यह यूरोपीय संघ के देशों से क्षेत्रफल में करीब डेढ़ गुना बड़ा है। 
  • अमेजन के जंगलों को दुनिया का फेफड़ा भी कहते हैं, क्योंकि यह पूरी दुनिया में मौजूद ऑक्सीजन का 20 फीसदी हिस्सा उत्सर्जित करता है।
  • अमेजन के जंगलों में 16 हजार से ज्यादा पेड़-पौधों की प्रजातियां हैं और करीब 39 हजार करोड़ पेड़ मौजूद हैं।
  •   यहां 25 लाख से ज्यादा कीड़ों की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं। 
  • अमेजन के जंगलों में 400 से 500 से ज्यादा स्वदेशी आदिवासी जातियां रहती हैं।  
  • इनमें से करीब 50 फीसदी आदिवासी प्रजातियों ने तो कभी बाहर की दुनिया से कोई संपर्क तक नहीं किया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!