अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कोरोना के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया, कहा-नहीं बरती गई पारदर्शिता

Edited By Tanuja,Updated: 30 Mar, 2021 02:41 PM

blinken says china should be transparent about covid 19 outbreak

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कोरोना के प्रसार के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बीजिंग को COVID-19 के प्रकोप के बारे में पारदर्शी और “जवाबदेह” होना चाहिए...

वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कोरोना के प्रसार के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बीजिंग को COVID-19 के प्रकोप के बारे में पारदर्शी और “जवाबदेह” होना चाहिए । ब्लिंकन ने कहा कि 2019 के प्रकोप के बारे में चीन ने सच छुपाया लेकिन अब उसकी जवाबदेही तय की जाएगी। अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि भविष्य की महामारियों के लिए मजबूत व्यवस्था बनाने पर ध्यान केंद्रित  करना चाहिए। अमेरिका के नवनियुक्त विदेशी मंत्री टोनी ब्लिंकन ने  कहा कि वायरस के बारे में पारदर्शी तरीके से बीजिंग को विश्व के साथ जानकारी साझा करनी चाहिए।

 

 एक साक्षात्कार में ब्लिंकन ने कहा कि वायरस के बारे में जानकारी साझा करने में चीन विफल रहा है और हमें उसे जवाबदेह ठहराना चाहिए। उन्होंने कहा, 'कोरोना वायरस का सबसे पहले चीन में पता चला, लेकिन वह आज भी विश्व समुदाय को पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं करा रहा है। बीजिंग की तरफ बरती जा रही पारदर्शिता की कमी एक गंभीर समस्या है और यह लगातार जारी है।' ब्लिंकन ने कहा कि चीन को वायरस के बारे में जानकारी देने के लिए कदम उठाना होगा और यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उसके द्वारा उपलब्ध कराई जा रही जानकारी पूरी तरह ठीक है।

 

वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने चीन पहुंची डब्ल्यूएचओ की टीम ने मंगलवार को वुहान के पशु रोग निवारण केंद्र का दौरा किया। दल ने हुबेई स्थित पशु अस्पतालों के कर्मचारियों से मुलाकात करने के साथ ही प्रयोगशालाओं का भी दौरा किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने पीपीई किट पहन रखी थी। वुहान हुबेई प्रांत की राजधानी है। दल और कहां- कहां गया, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है, क्योंकि बीजिंग ने मीडिया पर कड़ा पहरा लगा रखा है। उन्होंने कहा कि “मुझे लगता है कि हमारे लिए मुद्दा यह सुनिश्चित करना है कि हम  महामारी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें।

 

ब्लिंकेन ने कहा कि अगर भविष्य में कुछ होता है तो हमें कम से कम यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम किसी भी अधिक प्रभावी तरीके से किसी भी नुकसान को कम कर सकें। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि इसके लिए संघीय देशों को मिलकर काम करना होगा जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन भी शामिल है ।बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने भी महामारी के प्रसार के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि अगर समय रहते वायरस के बारे में जानकारी उपलब्ध करा दी जाती तो महामारी को टाला जा सकता था।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!