बॉलीवुड स्टार से भी महंगी कार चलाती है इस शहर की पुलिस

Edited By Isha,Updated: 12 Jul, 2018 11:07 AM

bollywood car runs more expensive cars than this city s police

अक्सर हम बॉलीवुड स्टार्स को महंगी-महंगी गाड़ियों में घूमते देखते है। सबसे ज्यादा कारें दुबई में इतनी ज्यादा लग्जरी और सुपर कारें हैं कि वहां की सरकार ने पुलिस को भी लग्जरी कारें दी हुई हैं

इंटरनैशनल डेस्कः अक्सर हम बॉलीवुड स्टार्स को महंगी-महंगी गाड़ियों में घूमते देखते है। सबसे ज्यादा कारें दुबई में इतनी ज्यादा लग्जरी और सुपर कारें हैं कि वहां की सरकार ने पुलिस को भी लग्जरी कारें दी हुई हैं। दुबई यूएई का वो शहर है जो अपने लग्जीरियस लाइफस्टाइल और खूबसूरत इमारतों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। दुबई को अगर लग्जरी और सुपरकारों का शहर बोला जाए तो इसमें कुछ भी गलत नहीं होगा, क्योंकि वहां कि पुलिस भी लग्जरी कारें चलाती है।
PunjabKesari
Mercedes-Benz SLS AMG
मर्सिडीज बेंज एसएलएस एएमजी में 6208 सीसी का वी8 इंजन है जो कि 420 बीएचपी की पावर और 650 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 3.6 सेकंड में पकड़ लेती है। इस कार की कीमत 2.54 करोड़ रुपए है।
PunjabKesari
Nissan GT-R
निसान जीटी-आर में 3798 सीसी का इंजन है जो कि 561 बीएचपी की पावर और 637 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार प्रति लीटर में 9 किमी का माइलेज देती है। इस कार की कीमत 1.99 करोड़ रुपए है।
PunjabKesari
Brabus G 700
बराबस जी 700 में 5.5 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 544 एचपी की पावर 960 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये एक ऑफ रोडर गाड़ी है, जिसे दुबई पुलिस इस्तेमाल करती है। 7जी ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली ये कार 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.58 करोड़ रुपए है।
PunjabKesari
BMW i8
बीएमडब्ल्यू आई 8 में 7.1 केडब्ल्यूएच लिथियम आयन बैटरी है, जिसकी मदद से ये कार 530 किमी तक चल सकती है। इसमें एक 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 2 इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। ये कार सिर्फ 4.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। अधिकतम स्पीड की बात की जाए तो ये कार 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.61 करोड़ रुपए है।
PunjabKesari
Ferrari FF
फरारी एफएफ में 6262 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 651 बीएचपी की पावर और 683 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये कार सिर्फ 3.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 4.56 करोड़ रुपए है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!