ब्राजील में कोविड से एक दिन में सर्वाधिक मौतें, ऑस्ट्रिया में बढ़ा लॉकडाउन व टोरंटो में विद्यालय बंद

Edited By Tanuja,Updated: 07 Apr, 2021 10:16 AM

brazil covid 19 deaths on track to pass worst of us wave

ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से सर्वाधिक 4,195 लोगों की मौत हुई। इससे पहले केवल दो देशों में एक दिन में वायरस से मौत के चार हजार से अधिक मामले सामने आए ...

 इंटरनेशनल डेस्कः ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से सर्वाधिक 4,195 लोगों की मौत हुई। इससे पहले केवल दो देशों में एक दिन में वायरस से मौत के चार हजार से अधिक मामले सामने आए थे। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में 4,195 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। देश में मृतक संख्या 3,40,000 के पास पहुंच गई है, जो अमेरिका के बाद सबसे अधिक है। अभी तक अमेरिका और पेरू में ही एक दिन में वायरस से मौत के चार हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार, ब्राजील के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य साओ पाउलो में पिछले 24 घंटे में वायरस से करीब 1,400 लोगों की मौत हुई।


ऑस्ट्रिया में सख्त लॉकडाउन की मियाद 18 अप्रैल तक बढ़ी
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस  की रोकथाम के लिए ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना तथा आसपास के क्षेत्रों में लागू सख्त लॉकडाउन का 18 अप्रैल तक विस्तार कर दिया गया है। यह जानकारी चांसलर सेब्सटियन कुर्ज ने मंगलवार को दी। उन्होंने कहा, ‘‘वियना, लोअर ऑस्ट्रिया और बर्गलैंड के गर्वनरों ने संघीय सरकार के साथ समन्वय में 18 अप्रैल तक लॉकडाउन का विस्तार करने पर सहमति व्यक्त की है।'' वहीं वियना के मेयर माइकल लुडविग ने संवाददाताओं से कहा कि गहन देखभाल इकाइयों (ICU) में स्थिति गंभीर बनी हुई है। वियना के अस्पतालों में दूसरे प्रांतो के विशेष देखभाल वाले मरीजों के आने का सिलसिला जारी है। उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण तीन पूर्वी प्रांतों में स्थिति नाजुक है।

 

 तीसरी लहर में मामलों के तेजी से बढ़ने के बाद टोरंटो में विद्यालय बंद
 कनाडा के सबड़े बड़े शहर टोरंटो में संक्रमण की तीसरी लहर के बीच मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर बुधवार से विद्यालयों को बंद किया जा रहा है और अब ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई होगी। टोरंटो के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एलीन डे विला ने कहा कि महामारी के प्रसार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने एक बयान में बताया कि टोरंटो में संक्रमण का प्रसार इससे ज्यादा कभी नहीं हुआ और वायरस के नए रूपों से संक्रमण का खतरा और गंभीर रूप से बीमार पड़ने या मौत का भी खतरा बढ़ रहा है। टोरंटो ओन्तारियो प्रांत के तहत आता है और इस प्रांत में हाल के दिनों में दैनिक मामले 3,000 तक से ज्यादा सामने आए। इसी तरह के कदम पड़ोसी पील रीजन में भी उठाये गये हैं और महीने के अंत में इस फैसले की समीक्षा होगी। 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!