‘अग्नि परीक्षा’ से गुजर रही ब्रिटिश PM, ब्रेक्जिट के लिए फिर होगा मतदान

Edited By Tanuja,Updated: 18 Dec, 2018 03:18 PM

brexit cabinet meets to discuss ramping up plans for no deal

ब्रेक्जिट समझौता ब्रिटेन के लिए नाक का सवाल बनता जा रहा है। इस मुद्दे पर ‘अग्नि परीक्षा’ दे रही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने निचले सदन हाउस ऑफ कामंस में जनवरी के मध्य में सांसदों के मतदान कराने की घोषणा की है...

लंदनः ब्रेक्जिट समझौता ब्रिटेन के लिए नाक का सवाल बनता जा रहा है। इस मुद्दे पर ‘अग्नि परीक्षा’ दे रही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने निचले सदन हाउस ऑफ कामंस में जनवरी के मध्य में सांसदों के मतदान कराने की घोषणा की है। मे ने कहा कि ब्रेक्जिट समझौते पर नए वर्ष के बाद 7 जनवरी से स्थगित बहस पर चर्चा शुरू की जाएगी जबकि इसके अगले सप्ताह संसद (हाउस ऑफ कामंस) में मतदान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी समझौता नहीं होने की स्थिति में तैयारी पर चर्चा के लिए वरिष्ठ मंत्री मंगलवार को डाऊनिंग स्ट्रीट में विचार-विमर्श करेंगे।
PunjabKesari
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एक्सचेकर के चांसलर फिलिप हैमंड ब्रेक्जिट के लिए ब्रिटेन की तैयारी में मदद के लिए दो अरब पौंड की अतिरिक्त घोषणा करेंगे। थेरेसा ने सांसदों से कहा कि ब्रिटेन अगले वर्ष 29 मार्च को योजनाबद्ध तरीके से यूरोपीय संघ (ईयू) छोड़ देगा। उन्होंने ईयू सदस्यता पर एक और जनमत संग्रह कराने के प्रस्ताव को साफ खारिज करते हुए कहा कि यह उन ब्रिटिश लोगों के विश्वास को तोड़ देगा जिन्होंने 2016 में ईयू छोडऩे और ब्रिटिश राजनीति की अखंडता को अपरिवर्तनीय क्षति से बचाने के के पक्ष में वोट डाला था।
PunjabKesari
ब्रेक्जिट समझौते को लेकर कंकार्वेटिव पार्टी के साथ-साथ विपक्षी सांसदों ने एक नएईयू जनमत संग्रह सहित अन्य विकल्पों की मांग कर रहे हैं। यदि ऐसा होता है तो सुश्री थेरेसा को हार का भी सामना करना पड़ सकता है। विपक्षी दल लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने थेरेसा पर ब्रिटेन में राष्ट्रीय संकट पैदा करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को हाउस ऑफ कामंस ब्रिटिश प्रधानमंत्री के खिलाफ दूसरा अविश्वास प्रस्ताव पेश किया।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!