दुल्हन ने शादी में मेहमानों से मांग ली ऐसी फीस, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर खिंचाई

Edited By Tanuja,Updated: 20 Jan, 2020 02:13 PM

bride asks wedding guests to pay entrance fee gets trolled online

शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए गाईड लाइन जारी करने का चलन तो आम बात हो गई है लेकिन इसके एक कदम आगे अमेरिका में एक एक लड़की ने अपनी शादी में मेहमानों के ...

न्यूयॉर्कः शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए गाईड लाइन जारी करने का चलन तो आम बात हो गई है लेकिन इसके एक कदम आगे अमेरिका में एक एक लड़की ने अपनी शादी में मेहमानों के लिए एंट्री फीस रख दी। इसके लिए उसने तर्क दिया है कि 50 डॉलर की फीस 'एक्सक्लूसिव गेस्ट लिस्ट' बनाने और शादी में आने के लिए लाइन में न लगना पड़े इसके लिए रखी गई। इसके अलावा, वह शादी में हुए खर्च को वापस पा सके। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर दुल्हन की जमकर खिंचाई हो रही है।यूजर्स का कहना है कि अगर आप शादी का खर्च वहन नहीं कर सकते तो आपको शादी करने का हक नहीं है।

 

दुल्हन की 19 साल की कजन डैन्टी शीप ने यह जानकारी सोशल मीडिया साइट Reddit पर शेयर की। उसने बताया कि दुल्हन मेरी दूर के रिश्ते में बहन है। उसकी उम्र 26 साल है। उसने इस हफ्ते घोषणा की थी कि रविवार को होने वाली उसकी शादी में आने वाले मेहमानों को फीस के तौर पर 50 डॉलर देने होंगे। उसने यह भी कहा था कि मेहमान पहले पैसे दे सकते हैं ताकि उन्हें कोई समस्या न हो। इन लोगों को 'विशिष्ट अतिथि सूची' में स्थान दिया जाएगा।

 

डैन्टी शीप ने बताया कि दरअसल वह अपने विशेष दिन खर्च किए गए पैसे को वापस प्राप्त कर चाहती थी। मैंने उससे कहा कि मैं नहीं आ पाऊंगी, क्योंकि यह ठीक नहीं है। यह अपमान है। मैं उसे शुभकामनाएं देती हूं। उसने मेरे अंकल और आंटी से संपर्क किया। उन्होंने मुझे असभ्य कहा। मेरे माता-पिता ने मेरी एंट्री के लिए भुगतान करने की पेशकश की, लेकिन मैंने इनकार कर दिया। सोशल मीडिया पर लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने मेहमानों से फीस लेने को गलत करार दिया। उसने कहा कि शादी परिवार और करीबियों के लिए खुशी का पल होता है। कोई इसके लिए पैसे कैसे मांग सकता है।

 

एक अन्य यूजर ने लिखा- अगर आप शादी का खर्च वहन नहीं कर सकते तो आपको शादी करने का हक नहीं है। इसके रिप्लाई में एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि यह मेहमानों के साथ गंदा मजाक है। एक महिला ने कहा कि शादी में दूल्हा और दुल्हन को गिफ्ट देना दुनिया के कई हिस्सों में एक परंपरा है। लोग इसको निभाते भी हैं। लेकिन अपने दोस्तों, परिवार और करीबियों से वेडिंग फीस लेना सही नहीं है

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!