ब्रिटेन के शीर्ष राजनयिक से हुई गलती, 'स्वर्ण मंदिर' को लिख दिया ‘स्वर्ण मस्जिद’

Edited By Anil dev,Updated: 24 Apr, 2018 06:39 PM

britain golden temple secretary simon mcdonald

ब्रिटेन के एक शीर्ष राजनयिक ने भारत के सबसे पवित्र स्थलों में से एक स्वर्ण मंदिर को एक मस्जिद करार दे दिया , जिस पर सिख समुदाय के विरोध के बीच उन्हें अपनी इस भूल के लिए माफी मांगनी पड़ी। विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय के स्थायी अवर सचिव साइमन...

लंदन: ब्रिटेन के एक शीर्ष राजनयिक ने भारत के सबसे पवित्र स्थलों में से एक स्वर्ण मंदिर को एक मस्जिद करार दे दिया , जिस पर सिख समुदाय के विरोध के बीच उन्हें अपनी इस भूल के लिए माफी मांगनी पड़ी। विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय के स्थायी अवर सचिव साइमन मैक्डॉनल्ड ने कल एक ट्वीट में अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर को स्वर्ण मस्जिद (गोल्डन मॉस्क) लिख दिया था।       

भूल का एहसास होने पर मैक्डॉनल्ड ने माफी मांगी
उन्होंने ट्वीट किया, महारानी की जन्मदिन पार्टी में 1997 में अमृतसर के स्वर्ण मस्जिद (गोल्डन मॉस्क) में महारानी की तस्वीर भेंट की गई, उप-उच्चायोग के दीवार के लिए स्थायी स्मृति चिह्न के तौर पर इसे भेंट किया गया। अपनी भूल का एहसास होने पर मैक्डॉनल्ड ने माफी मांगी।  विदेश कार्यालय के शीर्ष राजनयिक ने आज सुबह कहा, मैं गलत था। मुझे दुख है। मुझे स्वर्ण मंदिर ( गोल्डन टेंपल ) या इससे भी अच्छा हरमिंदर साहिब कहना चाहिए था। बहरहाल , सिख फेडरेशन के अध्यक्ष भाई अमरीक सिंह ने कहा, यह एक शीर्ष सिविल सेवक की बड़ी चूक थी और यह पूरी तरह अस्वीकार्य है। यह उनके जैसे कद के व्यक्ति में काफी बेपरवाही दिखाता है।       

भेदभाव होना चाहिए खत्म
दि गाॢडयन ने अमरीक के हवाले से कहा, मेरी राय में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगना और गलती कबूल करना काफी नहीं है। हमें ब्रिटिश सरकार और वरिष्ठ सिविल सेवकों से प्रतिबद्धता की दरकार है ताकि ऐसी बेपरवाही और भेदभाव खत्म हो या फिर हम नफरत, अभद्रता और हिंसा की धमकियों का सामना करते रहें। मैक्डॉनल्ड ने यह चूक ऐसे समय में की है जब लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉॢबन ने लेबर सरकार बनने पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में 1984 में भारतीय सेना की छापेमारी में ब्रिटिश सेना की भूमिका की स्वतंत्र जांच कराने की योजना की घोषणा की है।  


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!