हवाई अड्डों पर 3D प्रौद्योगिकी के जरिए तरल पदार्थ पर रोक हटाने की तैयारी में है ब्रिटेन

Edited By Pardeep,Updated: 25 Aug, 2019 09:53 PM

britain is preparing to lift liquids through 3d technology at airports

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को देश के सभी प्रमुख हवाई अड्डों के लिए एक योजना पेश की जिसके तहत यात्रियों द्वारा केबिन में ले जाए जाने वाले सामानों की जांच के लिए नए 3डी जांच उपकरण लगाए जाएंगे जिससे सुरक्षा जांच से 100 मिली. से ऊपर...

लंदनः ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को देश के सभी प्रमुख हवाई अड्डों के लिए एक योजना पेश की जिसके तहत यात्रियों द्वारा केबिन में ले जाए जाने वाले सामानों की जांच के लिए नए 3डी जांच उपकरण लगाए जाएंगे जिससे सुरक्षा जांच से 100 मिली. से ऊपर के तरल पदार्थ पर रोक चरणबद्ध तरीके से हटाई जा सके।
PunjabKesari
नई 3डी प्रौद्योगिकी के बारे में बताया जाता है कि इसमें उपलब्ध सबसे उन्नत इमेजिंग प्रौद्योगिकी इस्तेमाल की जाती है जिससे सुरक्षा कर्मियों को यात्रियों द्वारा अपने साथ केबिन में ले जाये जाने वाले सामान की बेहतर तस्वीरें मिल सकें। इसका मतलब है कि भविष्य में यात्री जांच के दौरान केबिन में अपने साथ ले जाए जाने वाले सामान में तरल पदार्थ और लैपटॉप एवं टैबलेट जैसे इलेक्ट्रिकल उपकरण भी ले जा सकेंगे। यह योजना लागू हो जाने पर 100 मिली तरल पदार्थ की सीमा लागू नहीं होगी और यात्री सुरक्षा जांच के दौरान अपने सामान में पानी की बोतल जैसे तरल पदार्थ रख सकेंगे।
PunjabKesari
जॉनसन ने कहा, ‘‘यह नया उपकरण ब्रिटेन के हवाई अड्डों से यात्रा पहले की तुलना में आसान बनाएगा। इसके साथ ही यह उपकरण व्यापार, पर्यटन एवं निवेश के वैश्विक केंद्र के तौर पर ब्रिटेन की स्थिति सुरक्षित करने में हमारे हवाई अड्डों की भूमिका बढ़ाने में मदद करेगा।''
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘हम यूरोप में सबसे बड़े विमानन नेटवर्क हैं, हर साल हमारे हवाई अड्डों से लाखों लोग काम के सिलसिले में, छुट्टियों के लिए और परिवारिक यात्राओं के लिए गुजरते हैं। हम इस महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी की शुरूआत करके उन यात्राओं को व्यवस्थित करने के लिए तैयार हैं ताकि यात्रियों की परेशानी कम हो और सुरक्षा उपायों में सुधार हो।''

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!