ब्रिटेन की महारानी ने ब्रेक्जिट बिल को दी मंजूरी, 31 जनवरी को बनेगा कानून

Edited By Pardeep,Updated: 23 Jan, 2020 11:37 PM

britain s queen approves brexit bill law will be made on 31 january

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने गुरुवा को यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने की व्यवस्था देने वाले ऐतिहासिक ब्रेग्जिट विधेयक को औपचारिक मंजूरी दे दी। ब्रिटेन इस महीने के अंत में यूरोपीय संघ से बाहर निकलने वाला है। ब्रेग्जिट सचिव स्टीव बर्कले ने...

लंदनः महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने गुरुवा को यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने की व्यवस्था देने वाले ऐतिहासिक ब्रेग्जिट विधेयक को औपचारिक मंजूरी दे दी। ब्रिटेन इस महीने के अंत में यूरोपीय संघ से बाहर निकलने वाला है। ब्रेग्जिट सचिव स्टीव बर्कले ने ट्विटर पर बताया कि महारानी ने विधेयक को मंजूरी दे दी जिसके बाद वह ब्रेग्जिट कानून बन गया। 
PunjabKesari
यह कानून 31 जनवरी को ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बाहर निकलने में सक्षम बनाता है। बता दें कि कई महीनों की लंबी बहस के बाद आखिरकार ब्रिटेन की संसद ने ब्रेग्जिट को अपनी मंजूरी दे दी है। ब्रेग्जिट बिल का पास होना ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के लिए बेहद जरूरी था क्योंकि वह खुद इसके समर्थक रहे हैं। उन्होंने वादा किया था कि वह 31 जनवरी तक बिना समझौते के यूरोपीय संघ से बाहर निकल जाएंगे। यहां तक कि जॉनसन ने कहा था कि वह इसके परिणामों के लिए तैयार हैं। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!