ब्रेक्जिट के बाद भारत के साथ एफटीए में ब्रिटेन को लगेंगे करीब 7 साल

Edited By Pardeep,Updated: 03 Apr, 2018 09:42 PM

britain will take the fta with india after the breakjet for nearly 7 years

यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के बाद ब्रिटेन को भारत के साथ मुक्त व्यापार संधि( एफटीए) करने में करीब सात साल लग जाएंगे। एक रिपोर्ट में मंगलवार यह बात कही गई। ब्रेक्जिट का विरोध करने वाले संगठन‘ ओपन ब्रिटेन’ ने महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्थाओं के साथ एफटीए में...

लंदन: यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के बाद ब्रिटेन को भारत के साथ मुक्त व्यापार संधि( एफटीए) करने में करीब सात साल लग जाएंगे। एक रिपोर्ट में मंगलवार यह बात कही गई। ब्रेक्जिट का विरोध करने वाले संगठन‘ ओपन ब्रिटेन’ ने महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्थाओं के साथ एफटीए में लगने वाले औसत अनुमानित सतय को आधार बना लोगों को अपने पक्ष में करने की मुहिम शुरू की है। 

संगठन के अनुसार, भारत एफटीए करने में औसतन छह साल 11 महीने लगाता है जबकि चीन को इसमें औसत पांच साल नौ महीने का समय लगता है। संगठन ने कहा कि अगले साल29 मार्च को आधिकारिक तौर पर यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकल जाने के बाद उसे प्रमुख व्यापारिक भागीदारों भारत, चीन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ एफटीए को मूर्त रूप देने में26 साल लग जाएंगे।      

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!