ब्रिटिश अखबार का दावाः यूरोप में हमले की फिराक में  ISIS

Edited By Tanuja,Updated: 15 Apr, 2019 12:31 PM

british media report isis plotting attacks across europe

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ( ISIS) पूरे यूरोप में जानलेवा हमले करने की योजना बना रहा है। ब्रिटेन के एक प्रसिद्ध समाचार पत्र ''द संडे टाइम्स'' ने ये दावा किया है...

लंदनःआतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ( ISIS) पूरे यूरोप में जानलेवा हमले करने की योजना बना रहा है। ब्रिटेन के एक प्रसिद्ध समाचार पत्र 'द संडे टाइम्स' ने ये दावा किया है। समाचार पत्र के अनुसार चार साल पहले फ्रांस की राजधानी पैरिस के एक कन्सर्ट हॉल में किया गया हमला भी इसी कड़ी में शामिल था, जिसमें 130 लोग मारे गए थे।

'द संडे टाइम्स' के अनुसार दस्तावेज़ों से पता चलता है ISIS सरगना यूरोप और मध्य पूर्व में आतंकवादी हमलों की योजना को वित्तपोषित और नियंत्रित कर रहे हैं। वह नवंबर 2015 के पैरिस जैसे हमले को दोहराने की योजना बना रहे हैं। दस्तावेजों में इस बात की जानकारी दी गई है कि सीरिया में अपनी तथाकथित खिलाफत खत्म होने के बावजूद  ISIS अत्याधुनिक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क चलाने, बैंक डकैती, वाहनों पर हमले, हत्या और कंप्यूटर हैकिंग की योजना बना रहा है।

 ISIS के 6 नेताओं के हस्ताक्षर वाले एक पत्र में समूह के 'खलीफा' अबू बकर-अल-बगदादी को संबोधित किया गया है। पत्र में कहा गया है कि आईएस ने विदेश में अपनी रणनीति को संचालन और सीमाओं के आधार पर दो भागों में बांट दिया है। दस्तावेजों के अनुसार विदेशों में आतंकी अभियानों की जिम्मेदरी अबु खबाब अल मुहाजिर को दी गई है। उसको रूस, जर्मनी और पूर्वोत्तर सीरिया में आंतकी अभियान चलाने की जिम्मेदारी दी गई है। दस्तावेजों में 2015 के पेरिस नरसंहार और 2017 के 'मैनहट्टन हमले' का जिक्र है।

नवंबर 2015 में पेरिस और शहर के उत्तरी उपनगर सेंट-डेनिस में सिलसिलेवार तरीके से समन्वित आतंकी हमले किए गए थे। उन हमलों में एक फुटबॉल मैच के दौरान स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम के बाहर तीन आत्मघाती हमलावरों ने गोलीबारी की, जिसके बाद गोलीबारी की कई घटनाएं हुईं और रेस्तरां में आत्मघाती बम विस्फोट किया गया। इस दौरान बाटाकलन कन्सर्ट हॉल में कुल 130 लोग मारे गए थे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!