ब्रिटेन प्रधानमंत्री ने 'ब्रेक्जिट' पर पेश किया नया प्लान

Edited By Tanuja,Updated: 21 Jan, 2019 02:38 PM

british prime minister may to reveal her  plan b  for brexit

ब्रिटेन में ब्रेक्जिट को लेकर छिड़े घमासान के बीच प्रधानमंत्री थरेसा मे ने सोमवार को संसद में ब्रेक्जिट पर अपनी ''नई योजना'' (प्लान बी) पेश की। उन्होंने यह कदम ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू)से अलग होने संबंधी समझौते को सांसदों द्वारा खारिज किए जाने के...

लंदनः ब्रिटेन में ब्रेक्जिट को लेकर छिड़े घमासान के बीच प्रधानमंत्री थरेसा मे ने सोमवार को संसद में ब्रेक्जिट पर अपनी 'नई योजना' (प्लान बी) पेश की। उन्होंने यह कदम ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (EU )से अलग होने संबंधी समझौते को सांसदों द्वारा खारिज किए जाने के बाद उठाया। इससे पहले समझौता संसद में पारित न हो पाने के कारण ब्रिटेन में राजनीति गर्माई हुई है।
PunjabKesari
सांसद यदि समय रहते ऐसी वैकल्पिक योजना तैयार नहीं कर पाते, जिससे ब्रसेल्स खुश हो या ब्रेक्जिट की तय तारीख को स्थगित नहीं की गई तो ब्रिटेन को बिना किसी समझौते के 29 मार्च को यूरोपीय संघ छोड़ना पड़ सकता है। गौरतलब है कि मे के समझौते को 'हाउस ऑफ कामन्स' में 432 के मुकाबले 202 मतों से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद अविश्वास प्रस्ताव में 325 सांसदों ने उनकी सरकार का समर्थन किया जबकि 306 सांसदों ने संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया था और मे 19 मतों के अंतर से जीत गईं थी।

PunjabKesari

मे ने गुरुवार को नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रट, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल व शुक्रवार को ईयू नेता जीन-क्लाउड जंकर और डोनाल्ड टस्क से ब्रेक्जिट के संबंध में चर्चा की। बता दें कि यूरोपीय संघ के प्रमुख बहुत पहले समझौते पर पुनः बातचीत से इंकार कर चुके हैं।लेकिन उन्होंने संकेत दिए हैं कि यदि थरेसा नागरिकों के मुक्त आवागमन को बाधित करने और ईयू के सीमा शुल्क संघ को छोड़ने पर अपनी 'रेड लाइन' में बदलाव करती हैं तो वापसी की प्रक्रिया को स्थगित किया जा सकता है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!