अमेरिका के कैलिफोर्निया में 8000 कैदी होंगे रिहा

Edited By Tanuja,Updated: 11 Jul, 2020 05:12 PM

california to release 8 000 more prisoners over virus fears

श्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के परिप्रेक्ष्य में अमेरिका के कैलिफोर्निया की जेलों में बंद करीब आठ हजार कैदियों को गर्मियों के अंत तक ...

वाशिंगटन: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के परिप्रेक्ष्य में अमेरिका के कैलिफोर्निया की जेलों में बंद करीब आठ हजार कैदियों को गर्मियों के अंत तक रिहा किया जा सकता हैं। सरकारी संवाद समिति ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कैलिफोर्निया का सुधार और पुनर्वास विभाग कोरोना के खतरे को देखते हुए इन कैदियों को रिहा करने की योजना बना रहा हैं।

 

बयान में कहा गया है कि करीब 8000 कैदियों को अगस्त के अंत तक रिहा किया जा सकता है। पुनर्वास विभाग की सचिव राल्फ डियाज़ के अनुसार जेल प्रशासन और कैदियों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम इन उपायों को इस तरह से लागू करेंगे जिससे लोगों की सुरक्षा और रक्षा दोनों का ध्यान रखा जा सके। ''

 

विभाग के अनुसार केवल उन्हीं कैदियों को रिहा किया जाएगा जिनकी सजा की अवधि एक साल या उससे कम की रह गयी है तथा जिनके खिलाफ कोई गंभीर मामला भी नहीं हो। उन कैदियों को हालांकि रिहा नहीं किया जाएगा जो घरेलू हिंसा, हिंसक अपराध और अवैध कार्यों जैसे मामलों में सजा काट रहे हैं। गौरतलब है कि अमेरिका में अब तक 31 लाख कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके है और करीब 134,000 लोगों की मौत हो चुकी हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!