कनाडा में कोरोना का टीकाकरण शुरू, PM ट्रूडो ने टीका लगवाने से किया इंकार

Edited By Tanuja,Updated: 16 Dec, 2020 02:04 PM

canada first covid 19 vaccines pm trudeau in no rush for his shot

ब्रिटेन और अमेरिका के बाद कनाडा में कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरूआत हो चुकी है।  कोरोना वैक्सीनेशन शुरू करने वाला कनाडा  दुनिया ...

इंटरनेशनल डेस्कः  ब्रिटेन और अमेरिका के बाद कनाडा में कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरूआत हो चुकी है।  कोरोना वैक्सीनेशन शुरू करने वाला कनाडा  दुनिया का तीसरा देश बन गया है।  कनाडा के सबसे बड़े शहर टोरंटो में बुजुर्गों के लिए नर्सिंग होम रेकाई सेंटर में काम करने वाली नर्स अनिता क्वैदजन को फाइजर वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। कनाडा में टीकाकरण शुरू होने  पर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने  खुशी जताई।

 

उन्होंने कहा कि वैक्सीन आने के बाद कोरोना को खत्म करने की उम्मीद बढ़ गई है। कनाडा के प्रधानमंत्री ने कहा  कि कोरोना वैक्सीन की 30 हजार खुराकों की पहली खेप पहुंच गई है। ट्रूडो ने फिलहाल वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया और कहा उनसे ज्यादा इस टीके की पहली खुराक जरूरतमंदों को दी जाएगी। करीब एक सप्ताह पहले ही कनाडा की स्वास्थ्य एवं दवा नियामक एजेंसी ने फाइजर की कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन स्थिति में उपयोग को मंजूरी प्रदान की थी।

 

जानकारी के मुताबिक संघीय सरकार ही वैक्सीन का खर्च वहन कर रही है और दिसंबर के अंत तक कनाडा को फाइजर की कोरोना वैक्सीन की करीब ढाई लाख खुराक मिलने की उम्मीद है। कनाडा में करीब सवा लाख लोगों को इस वर्ष के अंत तक कोरोना की वैक्सीन लगने की उम्मीद है। कनाडा के जन स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक कनाडा में  30 सितंबर 2021 तक देश के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगने की उम्मीद है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!