कनाडा: इकालुइट में पानी की जगह निकल रहा तेल, प्रशासन ने कहा-इसे पीना मत

Edited By Seema Sharma,Updated: 17 Oct, 2021 12:58 PM

canada oil coming out instead of water in iqaluit

कनाडा के उत्तरी क्षेत्र में इकालुइट शहर के पानी की सप्लाई में ईंधन की भारी मात्रा मिल रही है। यह काफी खतरनाक लैवल पर पहुंच चुकी है। लैब टेस्टिंग के चौंकाने वाले परिणामों के बाद सिटी अथॉरिटी ने मंगलवार रात से शहर में आपातकाल की घोषणा भी कर दी।

इंटरनेशनल डेस्क: कनाडा के उत्तरी क्षेत्र में इकालुइट शहर के पानी की सप्लाई में ईंधन की भारी मात्रा मिल रही है। यह काफी खतरनाक लैवल पर पहुंच चुकी है। लैब टेस्टिंग के चौंकाने वाले परिणामों के बाद सिटी अथॉरिटी ने मंगलवार रात से शहर में आपातकाल की घोषणा भी कर दी। लोगों को प्रशासन की तरफ से अलग से पानी मुहैया कराया जा रहा है, जिसमें लोग लाइनों में लग कर अपनी जरूरत का पानी भर रहे हैं।

 

वहीं शहर के पानी को पीने व खाना पकाने के लिए उपयोग बंद करने को कहा गया है। शहर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एमी एल्गस्र्मा ने बताया कि शहर के पानी के टैंकों में से एक की टेस्टिंग में कई तरह के फ्यूल कम्पोनैंट की उच्चतम मात्रा पाई गई। यह संभवत: डीजल या मिट्टी का तेल था। कनाडा के सबसे उत्तरी क्षेत्र नुनावुट की राजधानी इकालुइट के रहवासियों ने हफ्ते के आखिर में पानी में ईंधन की गंध की जानकारी दी थी, हालांकि ईंधन कहां से आ रहा है, इसके स्रोत का पता नहीं चल सका है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!