कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रुडो ने नस्ली मेकअप करने के लिए मांगी माफी

Edited By Tanuja,Updated: 19 Sep, 2019 05:36 PM

canadian prime minister trudeau apologizes for brownface makeup

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने 18 साल पहले एक स्कूल की पार्टी में चेहरे पर काले रंग का मेकअप करके जाने के लिए बुधवार को माफी मांगी। ट्रुडो 18 साल पहले इस स्कूल में पढ़ाते थे...

ओटावाः कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने 18 साल पहले एक स्कूल की पार्टी में चेहरे पर काले रंग का मेकअप करके जाने के लिए बुधवार को माफी मांगी। ट्रुडो 18 साल पहले इस स्कूल में पढ़ाते थे। टाइम पत्रिका ने संघीय चुनाव प्रचार शुरू होने से महज एक हफ्ते पहले यह तस्वीर प्रकाशित की है जहां ट्रुडू की लिबरल पार्टी और एंड्र्यू शीर के बीच कड़ा मुकाबला है। 2015 में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली ट्रुडो की पार्टी नैतिकता में चूक और अन्य विवादों के चलते पहले से ही निशाने पर है। काले-सफेद रंग की इस तस्वीर में उस वक्त 29 साल के रहे ट्रुडो एक पगड़ी और पोशाक पहने तथा चेहरे, गर्दन और हाथों का रंग स्याह किए हुए दिख रहे हैं।

PunjabKesari

अमेरिका की टाइम पत्रिका ने कहा कि यह तस्वीर एक निजी स्कूल वेस्ट प्वाइंट ग्रे एकेडमी की 2000-2001 वार्षिक पुस्तिका में नजर आई थी। ट्रुडो उस वक्त इस स्कूल में पढ़ाते थे। ट्रुडो ने खुद इस बात की पुष्टि की कि इस फोटो में नजर आ रहे शख्स वही हैं। उन्होंने टीवी पर प्रसारित संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैंने अपनी पूरी जिंदगी लोगों के लिए अवसर उत्पन्न करने, नस्लवाद एवं असहिष्णुता के खिलाफ लड़ने की कोशिश पर काम किया है।” उन्होंने कहा, “मैं कह सकता हूं कि मैं जब युवा था तब मैंने गलती की... और काश... मैंने गलती नहीं की होती। काश... मैंने ये बात उस वक्त समझी होती लेकिन मैंने नहीं समझी और मैं इसके लिए बहुत शर्मिंदा हूं।” ट्रुडो ने कहा, “अब मुझे समझ आता है कि मैंने जो किया, वह नस्ली था। मुझे ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए थी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!