सीरिया में कार बम विस्फोट से 10 लोगों की मौत, 20 घायल

Edited By Tanuja,Updated: 02 Jun, 2019 09:54 AM

car bomb blast kills 10 hurts 20 in syria s raqqa

उत्तर सीरिया में इस्लामिक स्टेट के पूर्व गढ़ रक्का में कार से किए गए फिदायीन विस्फोट में कम से कम

बेरुतः उत्तर सीरिया में इस्लामिक स्टेट के पूर्व गढ़ रक्का में कार से किए गए फिदायीन विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य जख्मी हुए हैं। ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' (एसओएचआर) ने बताया कि विस्फोट में पांच असैन्य लोग और ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स' (एसडीएफ) के पांच सैनिक मारे गए हैं। SDF अमेरिका समर्थित कुर्दिश अरब गठबंधन है जिसने अक्टूबर 2017 में शहर को  ISIS के चंगुल से मुक्त कराया था।
 

निगरानी संस्था ने बताया कि इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है। हमले के बाद शहर के अन्य हिस्से में और एक बम विस्फोट हुआ जिसमें कई लोग जख्मी हुए हैं। शहर को आईएस के आतंकवादी लगातार निशाना बनाते हैं। एसओएचआर के निदेशक रमी अब्देल रहमान ने बताया कि कार बम विस्फोट के जरिए SDF को निशाना बनाया गया है। यह विस्फोट अल नईम चौराहे पर हुआ है। इस शहर पर जब ISIS का कब्जा था, तब आतंकी समूह इसी चौराहे पर लोगों का सिर कलम करता था।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!