कार्डिनल ने माना: पादरियों के बाल यौन उत्पीड़न अपराधों की फाइलें कर दी गयीं नष्ट

Edited By Yaspal,Updated: 23 Feb, 2019 06:29 PM

cardinal considers files of pedophile child sexual abuse crimes

एक शीर्ष कैथोलिक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि बच्चों का यौन शोषण करने वाले पादरियों से संबंधित गिरजाघर की फाइलें नष्ट कर दी गयीं या फिर उन्हें कभी तैयार ही नहीं किया गया, ऐसे में...

वैटिकन सिटीः एक शीर्ष कैथोलिक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि बच्चों का यौन शोषण करने वाले पादरियों से संबंधित गिरजाघर की फाइलें नष्ट कर दी गयीं या फिर उन्हें कभी तैयार ही नहीं किया गया, ऐसे में गुनहगारों को दूसरों को अपना शिकार बनाने का मौका मिल जाता है।
PunjabKesari
जर्मन कार्डिनल रीनहार्ड माक्र्स ने पादरियों के हाथों बच्चों के यौन शोषण की समस्या के समाधान पर एक ऐतिहासिक वैटिकन सम्मेलन में कहा,‘‘जिन फाइलों से (बाल यौन शोषण के) भयावह कृत्यों की पूरी कहानी सामने आती और गुनहगारों का खुलासा होता, उन्हें नष्ट कर दिया या उन्हें तैयार ही नहीं किया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गुनहगारों के बजाय, पीड़ितों को ही बेजा नियमों से बांध दिया गया और उन्हें चुप करा दिया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अपराधों पर अभियोजन के लिए निर्धारित प्रक्रिया जानबूझ कर तैयार नहीं की गयी, उल्टे उसे रद्द कर दिया गया।’’
PunjabKesari
माक्र्स दुनिया भर के शीर्ष पादरियों की एक अप्रत्याशित सभा के तीसरे दिन अपनी बात रख रहे थे जिसे पोप फ्रांसिस ने उस संकट से निपटने के प्रयास के तौर पर बुलायी है। इस संकट ने दशकों से रोमन कैथोलिक चर्च को घेर रखा है। जांचों से रहस्योद्घाटन हुआ है कि कई मामलों में नाबालिगों पर यौन हमला करने के आरोपी पादरियों का स्थानांतरित कर दिया जाता है और बिशप गिरजाघर की प्रतिष्ठा को बचाने के नाम पर इन बातों पर अपनी आंखें बंद कर लेते हैं।
PunjabKesari
माक्र्स ने कहा, ‘‘पीड़ितों के अधिकारों को रौंद डाला गया और कुछ व्यक्तियों की मनमर्जी पर छोड़ दिया जाता है। ये सभी ऐसी घटनाएं हैं जो गिरजाघर के मूल्यों के विपरीत जाती हैं।’’ कार्डिनल ने कहा कि जरूरी है कि पीड़ित महसूस करे कि वे व्यवस्था पर भरोसा कर सकते हैं।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!