45 मिनट वॉशिंग मशीन में धुलती रही बिल्ली, वीडियो में देखें क्या हुआ हाल

Edited By Tanuja,Updated: 26 Jun, 2019 02:51 PM

cat survives 45 minute washing machine cycle

वॉशिंग मशीन में कपड़े धुलने तो आम बात है लेकिन अमेरिका की मिनेसोटा में बेचारी एक बिल्ली  चलती वाशिंग मशीन में धुलती रही...

लॉस एंजलिसः वॉशिंग मशीन में कपड़े धुलने तो आम बात है लेकिन अमेरिका की मिनेसोटा में बेचारी एक बिल्ली  चलती वाशिंग मशीन में धुलती रही। बिल्ली का नाम फेलिक्स है। फेलिक्स लगभग 45 मिनट वाशिंग मशीन में कपड़ों के साथ ही धुलती रही जिस कारण उसकी हालात बहुत गंभीर हो गई। सोशल मीडिया पर दुनिया भर से फेलिक्स के इलाज के लिए डोनेशन मिल रही है।

PunjabKesari

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिल्ली की मालकिन स्टेफनी कैरोल किरचॉफ वाशिंग मशीन को चालू करके एक्सप्रेस मोड पर लगाकर कहीं निकल गई।जब 45 मिनट बाद लौटी तो उन्होंने फेलिक्स को वाशिंग मशीन के अंदर धुलते हुए देखा तो उसकी आंखें फटी रह गईं।उसकी हालात बहुत नाजुक हो चुकी थी।स्टेफनी उसे जल्दी से लेकर मिनेसोटा के एनिमल इमरजेंसी और रेफरल सेंटर में पहुंची।

PunjabKesari

फिलहाल फेलिक्स अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर है और उसकी आंखों की रोशनी जा चुकी है। फेफड़ों में पानी भर जाने की वजह से उसे निमोनिया भी हो गया है। स्टेफनी की बेटी आशा कैरोल किरचॉफ ने फेलिक्स के मेडिकल का खर्च उठाने के लिए गो फंड मी पेज (Go Fund Me) पर इस घटना को शेयर किया है।अब तक 9800 डॉलर तक की मदद मिल चुकी है। हालांकि लक्ष्य 10 हजार डॉलर का है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!