इंडोनेशिया में स्मार्टफोन की लत हटाने के लिए बच्चों को बांटे जा रहे चूजे

Edited By Tanuja,Updated: 24 Nov, 2019 02:01 PM

chicks and plants are being distributed to children in indonesia

इंटरनेट और स्मार्टफोन की लत जहां बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रही है वहीं उनकी मासूमियत भी छीन रही है। इंटरनेट और स्मार्टफोन बच्चों के...

जकार्ताः इंटरनेट और स्मार्टफोन की लत जहां बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रही है वहीं उनकी मासूमियत भी छीन रही है। इंटरनेट और स्मार्टफोन बच्चों के लिए लाभकारी से ज्यादा हानिकारक साबित हो रहे हैं । इस वजह से बच्चे जहां आऊटडोल खेलों से दूर हो गए हैं वहीं कई मानसिक विकारों के शिकार भी बनते जा रहे है। इसी के चलते इंडोनेशिया में बच्चों को मोबाइल से दूर रखने के लिए अनोखा तरीका अपनाया गया है। य़हां बच्चों का ध्यान इंटरनेट और स्मार्टफोन से हटाने के लिए चूजे और पौधे बांटे जा रहे हैं। 

 

इंडोनेशिया में पश्चिम जावा का बांडुंग शहर है जहां स्थानीय प्रशासन ने बच्चों को स्मार्टफोन और टीवी से दूर रखने के लिए यह पायलट प्रोग्राम शुरू किया है। इसके तहत बच्चों को मुर्गियों के बच्चे, सब्जी और फलों के पौधे और उनके बीज बांटे जा रहे हैं ताकि बच्चे स्मार्टफोन छोड़कर उनकी देखभाल में व्यस्त रहें। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि शहर 10 प्राथमिक स्कूल और दो जूनियर हाई स्कूल में 2000 चूजे और करीब 1500 मिर्च के पौधे उपलब्ध कराए गए हैं।

 

शहर के मेयर ओडेम एम का कहना है कि इंडोनेशिया में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोग हर दिन आठ घंटे फोन पर बिताते हैं। जबकि वैश्विक औसत करीब दो घंटे का है। इतना ही नहीं आज के बच्चे भी इंटरनेट और स्मार्टफोन की लत का शिकार होते जा रहे हैं। ऐसे में बच्चों को स्मार्टफोन से दूर रखने की पहल कामयाब हुई है। इसे जल्द ही पूरे शहर में लागू कर दिया जाएगा। वहीं, परिजनों ने इस योजना की तारीफ की है। परिजनों का कहना है कि पेड़-पौधों और जीवों की देखभाल मोबाइल के साथ खेलने से बेहतर है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!