कोरोना महासंकट के बीच चीन और ताइवान ने उतारे टैंक, जापान ने तैनात की मिसाइलें

Edited By Tanuja,Updated: 29 Mar, 2020 10:38 AM

china and taiwan maneuver with tanks japan deploys missiles

चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस से विश्व में महामारी फैल चुकी है। जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस के महासंकट से जूझ रही है वहीं चीन और उसके पड़ोसी देशों के बीच सैन्‍य तनाव बढ़ता...

 

बीजिंग/टोक्‍योः चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस से विश्व में महामारी फैल चुकी है। जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस के महासंकट से जूझ रही है वहीं चीन और उसके पड़ोसी देशों के बीच सैन्‍य तनाव बढ़ता जा रहा है। चीन व ताइवान ने जहां अपने उत्‍तरी पूर्वी इलाके में टैंक तैनात कर दिए हैं वहीं से रात में बड़े पैमाने पर युद्धाभ्‍यास भी किया । इस बीच जापान ने चीन से सटे अपने द्वीप मियाकोजिमा पर मिसाइलें और 340 सैनिक तैनात किए हैं। उधर, चीन के फाइटर जेट भेजने के बाद ताइवान ने भी टैंकों के साथ शहरी इलाके में सैन्‍य अभ्‍यास किया है। चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्‍लोबल टाइम्‍स ने रविवार को बताया कि उसकी सेना पीपल्‍स ल‍िबरेशन आर्मी की 78वीं ग्रुप आर्मी ने मुख्‍य युद्धक टैंक के साथ रात में युद्धाभ्‍यास किया है। यह सैन्‍य अभ्‍यास सोमवार को किया गया था लेकिन तस्‍वीरें अब जारी की गई हैं।  इन तस्‍वीरों में नजर आ रहा है कि चीनी टैंक रात में अपने टारगेट को तबाह करने का अभ्‍यास कर रहे हैं।

 

ताइवान ने भी युद्धाभ्‍यास किया
चीनी सेना का यह टैंक दस्‍ता नॉर्दन थिएटर कमांड के अंतर्गत आता है जो जापान और ताइवान से सटे इलाकों में सुरक्षा व्‍यवस्‍था को देखता है। चीनी सेना के इस सैन्‍य अभ्‍यास के दो दिन बाद ही 25 मार्च को ताइवान ने भी टैंकों के साथ युद्धाभ्‍यास किया था। यही नहीं ताइवान के टैंक यिलान शहर की सड़कों पर नजर आए। ताइवान टूडे की रिपोर्ट के मुता‍बिक ऐसा दुर्लभ है कि कोई टैंक शहर की सड़कों पर नजर आए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए ताइवान की सेना ने कई दिनों तक यह युद्धाभ्‍यास किया। इस दौरान शहर के अंदर जंग लड़ने का अभ्‍यास किया गया। अभ्‍यास के दौरान इस बात की तैयारी की गई कि अगर चीन की सेना हमला करती है तो उसका किस तरीके से जवाब देना है।

 

जापान ने तबाह करने वाली मिसाइलें की तैनात
इस दौरान सबसे पहले इस बात पर जोर दिया कि चीन के किसी हमले की सूरत में पहले खुद को बचाना है। शहर की सड़कों पर टैंकों को देखकर बड़ी संख्‍या में लोग उसे देखने पहुंच गए। जापान ने तैनात कीं मिसाइलें और सैनिक इस बीच जापान की सेना ने भी मियाकोजियमा द्वीप पर सतह से हवा और समुद्र में युद्धपोतों को तबाह करने वाली मिसाइलों को तैनात किया है। यही नहीं जापान की सेना ने 340 सैनिकों को भी तैनात किया है। जेन्‍स डिफेंस वीकली की रिपोर्ट के मुताबिक विवादित पूर्वी चीन सागर में स्थित सेनकाकू/दिआओयू द्वीप समूह को लेकर बढ़ती चीन की आक्रामकता को देखते हुए जापान ने यह मिसाइलें तैनात की हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक जापान और ताइवान को यह डर सता रहा है कि कोरोना महासंकट का चीन फायदा उठा सकता है और हमला कर सकता है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!