चीन और ताइवान अब 'अनानास' को लेकर आमने-सामने

Edited By Tanuja,Updated: 28 Feb, 2021 12:13 PM

china bans taiwan grown pineapples people call for support

चीन और ताइवान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है।  इन दिनों दोनों देश  ''अनानास'' को लेकर आमने-सामने हैं।  ताइवान की अमेरिका के साथ दोस्ती बढ़ने के बाद

बीजिंगः चीन और ताइवान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है।  इन दिनों दोनों देश  'अनानास' को लेकर आमने-सामने हैं।  ताइवान की अमेरिका के साथ दोस्ती बढ़ने के बाद  चीन तइपे के खिलाफ कोई भी कदम उठाने से परहेज नहीं कर रहा है। इशी क्रम में चीन ने अब  ताइवन से आयतित अनानास पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसके बाद ताइवानी लोगों में  रोष है।

 

चीन के इस प्रतबिंध के बाद ताइवान के लोग इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों से अनानास स्थानीय अनानास उत्पादकों का समर्थन करने का आग्रह किया है। 

 

वहीं चीन ने इस प्रतिबंध के पीछे तर्क देते हुए कहा कि वहां से आने वाले अनानास में कीट पाए गए हैं।चीन के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम्स ने घोषणा की है कि यह निलंबन 1 मार्च से प्रभावी होगा। चीनी अधिकारियों ने दावा किया कि 2020 में ताइवान से भेजे गए ताजा अनानास के कई बैचों में माइलबग्स पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई है।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!