अमरीका को शिकायत-दक्षिण चीन सागर में उकसाने से बाज नहीं आ रहा ड्रैगन

Edited By Tanuja,Updated: 12 Apr, 2018 05:14 PM

china continues its provocations in south east china seas cia

अमरीका की खुफिया एजैंसी CIA के निदेशक व  भावी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने शिकायत भरे लहजे में कहा कि दक्षिण और पूर्वी चीन सागर में ड्रैगन का उकसाने वाला कदम लगातार जारी है। वह कूटनीतिक, सैन्य और आर्थिक मोर्चो पर अमरीका से बराबरी करने के लिए...

वॉशिंगटनः अमरीका की खुफिया एजैंसी CIA के निदेशक व  भावी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने शिकायत भरे लहजे में कहा कि दक्षिण और पूर्वी चीन सागर में ड्रैगन का उकसाने वाला कदम लगातार जारी है। वह कूटनीतिक, सैन्य और आर्थिक मोर्चो पर अमरीका से बराबरी करने के लिए सुनियोजित प्रयास कर रहा है।

विदेश मंत्री पद के लिए नामित माइक पोम्पिओ (54) ने इस बात पर जोर दिया कि चीन नीति को बनाने और क्रियान्वयन के केंद्र में विदेश विभाग को होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने रूस, ईरान और उत्तर कोरिया समेत विदेश नीति से जुड़े कुछ मसलों पर सख्त रुख अपनाने की जरूरत पर भी बल दिया। पोम्पिओ ने कहा कि चीन सालों से अमरीका की कमजोर व्यापार नीति का फायदा उठाता रहा और हमारी अर्थव्यवस्था से धन और गोपनीय जानकारियां एकत्र कीं।

जबकि वह सैन्य मोर्चे पर दक्षिण और पूर्वी चीन सागर, साइबरस्पेस और बाहरी अंतरिक्ष में भी उकसाने का काम जारी रखे हुए है।' अमरीकी सीनेट की विदेश मामलों की समिति में पेशी के लिए तैयार किए गए अपने बयान में पोम्पिओ ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को ज्यादा रचनात्मक बनाने के लिए मौजूदा प्रशासन चीन के साथ कूटनीतिक तरीके से काम कर रहा है। पोम्पिओ ने रूस को अमरीका के लिए बड़ा खतरा करार देते हुए कहा कि सालों की लचीली नीति के चलते रूस का बर्ताव आक्रामक हुआ है, लेकिन यह दौर अब समाप्त हो गया है। हमने रूस पर सख्त प्रतिबंध लगाए और उसके कई राजनयिकों को निष्कासित किया है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!